ETV Bharat / city

भरतपुर में जर्जर लॉ कॉलेज बिल्डिंग को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:36 PM IST

भरतपुर के राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की जो इमारत है वह काफी जर्जर हो चुकी है, दीवारों में दरारें आ चुकी है. अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, Students protest against college administration
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

भरतपुर. जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की जो इमारत है वह काफी जर्जर हो चुकी हैं, दीवारों में दरारें आ चुकी है.

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

लेकिन कॉलेज प्रशासन उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा. अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो बिल्डिंग कभी भी धराशाही हो सकती है. इसके अलावा कॉलेज के आसपास काफी पानी भरा रहता है, जिससे छात्रों को कॉलेज में आने में काफी परेशानी होती है.

पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

जलभराव को लेकर काफी शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इससे परेशान होकर मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय सोलंकी ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय की इमारत काफी जर्जर है. जिसके लिए कई बार राजनैतिक लोगों और कॉलेज के प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

भरतपुर. जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की जो इमारत है वह काफी जर्जर हो चुकी हैं, दीवारों में दरारें आ चुकी है.

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

लेकिन कॉलेज प्रशासन उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा. अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो बिल्डिंग कभी भी धराशाही हो सकती है. इसके अलावा कॉलेज के आसपास काफी पानी भरा रहता है, जिससे छात्रों को कॉलेज में आने में काफी परेशानी होती है.

पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

जलभराव को लेकर काफी शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इससे परेशान होकर मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय सोलंकी ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय की इमारत काफी जर्जर है. जिसके लिए कई बार राजनैतिक लोगों और कॉलेज के प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.