भरतपुर. जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की जो इमारत है वह काफी जर्जर हो चुकी हैं, दीवारों में दरारें आ चुकी है.
लेकिन कॉलेज प्रशासन उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा. अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो बिल्डिंग कभी भी धराशाही हो सकती है. इसके अलावा कॉलेज के आसपास काफी पानी भरा रहता है, जिससे छात्रों को कॉलेज में आने में काफी परेशानी होती है.
पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL
जलभराव को लेकर काफी शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इससे परेशान होकर मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय सोलंकी ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय की इमारत काफी जर्जर है. जिसके लिए कई बार राजनैतिक लोगों और कॉलेज के प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.