भरतपुर. राज्य सरकार (state government) की ओर से जिले में जल्द ही खेल मैदान स्टेडियम (sports field stadium) और तमाम खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 18 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें लोहागढ़ स्टेडियम (Lohagarh Stadium) में 8 करोड़ की लागत से एक मल्टीपर्पजइ नडोर हॉल भी तैयार किया जाएगा. साथ ही तीन स्टेडियम भी तैयार किए जाएंगे.
जिला खेल प्रभारी सत्य प्रकाश लोहाच ने बताया कि वर्ष 2021- 22 की बजट घोषणा में खेल विकास योजनाएं विकसित करने की घोषणा की गई थी. इसके तहत अब राज्य सरकार ने भरतपुर जिले के लिए करीब 17 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है.
8 करोड़ की लागत से मल्टीपर्प जइनडोर हॉल
सत्य प्रकाश लोहाच ने बताया कि बजट घोषणा के तहत लोहागढ़ स्टेडियम में मल्टीपर्पज इनडोर हॉल तैयार किया जाएगा. इसकी लागत करीब 8 करोड़ रुपए रहेगी. मल्टीपर्पज इनडोर हॉल में बैडमिंटन, टेबल टैनिस, कुश्ती, कबड्डी सभी खेलों की सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
लोहाच ने बताया कि इसके अलावा जिले के डीग, कुम्हेर और बयाना के मोरोली गांव में 3-3 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम विकसित किए जाएंगे. साथ ही नगर, नदबई और पहाड़ी में 25-25 लाख की लागत खेल स्टेडियम बनेंगे. इनके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है.
50% अंशदान से बनेंगे स्टेडियम
लोहाच ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम तैयार किए जाएंगे. इसके लिए विधायक निधि, सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग से प्राप्त राशि के बराबर युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से राशि वहन की जाएगी. अनुमानित लागत राशि के 50% राशि की व्यवस्था सांसद- विधायक निधि एवं जनप्रतिनिधि और जन सहयोग से की जाएगी.