ETV Bharat / city

भरतपुर: बाल सम्प्रेषण गृह से फरार हुए 6 बाल अपचारी - बाल अपचारी फरार

भरतपुर में बुधवार सुबह बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. साथ ही बाल अपचारियों के घरों से भी संपर्क किया जा रहा है.

child miscreants absconded, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में बाल अपचारी फरार
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:37 PM IST

भरतपुर. जिले में बुधवार सुबह बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: सीकर में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, कैमरे में कैद हुआ मामला

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह 6 बजे सूचना मिली थी कि बाल संप्रेषण गृह से कुछ बाल अपचारी फरार हो गए हैं. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपचारीओं की तलाश शुरू की. साथ ही बाल अपचारियों के घरों से भी संपर्क किया जा रहा है. वहीं, समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूरन सिंह ने बताया कि 6 बाल अपचारी फरार हो गए हैं. वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद बाल अपचारी भागने में कामयाब रहे. इस पूरे मामले में जांच कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कि यहां रह रहे बाल अपचारी नशे के आदी हैं. इस कारण वो पलायन कर जाते हैं.

भरतपुर में बाल अपचारी फरार

पढ़ें: भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाल अपचारियों का फरार होना एक आम बात हो गई है. माना जाता है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां कभी बाल अपचारी फरार होते हैं तो कभी यहां रह रहे बाल अपचारियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होता है. इसके बावजूद समाज कल्याण विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता, जिससे बाल अपचारियों के फरार होने का सिलसिला थम सके।

भरतपुर. जिले में बुधवार सुबह बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चल सका है.

पढ़ें: सीकर में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, कैमरे में कैद हुआ मामला

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह 6 बजे सूचना मिली थी कि बाल संप्रेषण गृह से कुछ बाल अपचारी फरार हो गए हैं. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपचारीओं की तलाश शुरू की. साथ ही बाल अपचारियों के घरों से भी संपर्क किया जा रहा है. वहीं, समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूरन सिंह ने बताया कि 6 बाल अपचारी फरार हो गए हैं. वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद बाल अपचारी भागने में कामयाब रहे. इस पूरे मामले में जांच कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कि यहां रह रहे बाल अपचारी नशे के आदी हैं. इस कारण वो पलायन कर जाते हैं.

भरतपुर में बाल अपचारी फरार

पढ़ें: भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाल अपचारियों का फरार होना एक आम बात हो गई है. माना जाता है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां कभी बाल अपचारी फरार होते हैं तो कभी यहां रह रहे बाल अपचारियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होता है. इसके बावजूद समाज कल्याण विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता, जिससे बाल अपचारियों के फरार होने का सिलसिला थम सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.