भरतपुर. 'अपना घर आश्रम' में निवासरत महिला शारदा के 32 बार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, अब उनके साथ की एक और महिला ने आश्रम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. आश्रम की दूसरी महिला शारदा सुनीता अब तक कई बार निगेटिव होने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं. ऐसे में अपना घर आश्रम प्रबंधन चिंता में है.
अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने बताया कि शारदा के साथ ही रह रही दूसरी महिला शारदा सुनीता सबसे पहले 15 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आई थीं. उसके बाद उन्हें लगातार आइसोलेशन में रखा गया. बाद में जांच करवाने पर दो बार कोरोना निगेटिव हो गईं. लेकिन सावधानी के लिए उन्हें आइसोलेशन में ही रखा गया. इसके बाद महिला की 2 जनवरी को फिर से जांच करवाई तो वह पॉजिटिव निकलीं. वहीं 7 जनवरी को फिर से रिपोर्ट निगेटिव मिली और अब फिर से 25 जनवरी को महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.
यह भी पढ़ें: महिला के पीछे ही पड़ा कोरोना: 5 माह में 32वीं रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव, डाॅक्टर भी हैरान
डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि महिला में कोरोना संक्रमण नहीं हैं. बल्कि उनके गले में वायरस निष्क्रिय स्थिति में मौजूद है. चिकित्सकों का कहना है कि इनसे संक्रमण का खतरा नहीं है. जबकि बीते दो महीने से दोनों शारदा और शारदा सुनीता एक ही आइसोलेशन वार्ड में रह रही हैं और अन्य कोई व्यक्ति वहां नहीं जाता है. ऐसे में आशंका है कि इनको एक दूसरे से ही कोरोना संक्रमण हो रहा है.
भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि इन दोनों महिलाओं से किसी अन्य को संक्रमण का खतरा नहीं है. लेकिन हमें इस बात की चिंता सता रही है कि इन दोनों से अन्य को भी संक्रमण हो सकता है. इसलिए दोनों महिला मरीजों को लेकर अब प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों से परामर्श लिया जाएगा.