ETV Bharat / city

Russia Ukraine War : रंजिता कोली का गहलोत सरकार पर आरोप, मदद के लिए लगाई गाड़ियां....सरकार ने छात्रों की नहीं दी जानकारी - रंजिता कोली का गहलोत सरकार पर आरोप

यूक्रेन से भारत लौट रहे (students coming from Ukraine) छात्रों की मदद को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भरतपुर सांसद रंजिता कोली ने आरोप लगाया है कि भरतपुर के छात्रों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर चार गाड़ियां लगाई. लेकिन राजस्थान सरकार ने उन्हें छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

MP Ranjita Koli
सांसद रंजिता कोली
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:42 PM IST

भरतपुर. यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के बाद (students coming from Ukraine) देश लौट रहे छात्रों की मदद के लिए भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 गाड़ियां लगाई. आरोप है कि उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों की कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में चारों गाड़ियां दिनभर एयरपोर्ट पर खाली खड़ी रही. सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान सरकार पर मदद नहीं करने और राजनीतिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को राजस्थान फाउंडेशन के धीरज श्रीवास्तव से बात करके यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट लौट रहे भरतपुर के छात्रों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर 4 गाड़ियां लगाई. धीरज श्रीवास्तव ने सांसद रंजीता कोली की इस पहल की तारीफ की और अन्य अधिकारी अमित का संपर्क नंबर भी दिया.

रंजिता कोली का गहलोत सरकार पर आरोप

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine : भारतीय छात्र की मौत पर CM गहलोत ने केंद्र को निशाने पर लिया, कहा- भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद धीरज श्रीवास्तव ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और सांसद रंजीता कोली की टीम को यूक्रेन से लौटने वाले भरतपुर के विद्यार्थियों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई. यूक्रेन से आए छात्रों को सीधे राजस्थान हाउस पहुंचा दिया गया. ऐसे में सांसद रंजीता कोली की चारों गाड़ियां रात 10 बजे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रहीं.

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine :यूक्रेन के माल्डोवा बॉर्डर से दिल्ली आ रही छात्राओं से CM गहलोत ने की बात, दी शुभकामनाएं

सांसद ने आरोप लगाया है कि दोबारा धीरज श्रीवास्तव से से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें ऊपर से कोई आर्डर नहीं मिलेंगे, तब तक आपको कोई जानकारी नहीं दी जाएगी. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते राजस्थान के लोगों की मदद करना उनका दायित्व है. लेकिन राजस्थान सरकार अपने राजनीतिक हितों के कारण सांसद टीम और उनकी गाड़ियों की मदद से राजस्थान के छात्र को वंचित रख रही है. सांसद रंजीता कोली ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार इस विपत्ति के समय में भी राजनीतिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है.

भरतपुर. यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के बाद (students coming from Ukraine) देश लौट रहे छात्रों की मदद के लिए भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 गाड़ियां लगाई. आरोप है कि उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों की कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में चारों गाड़ियां दिनभर एयरपोर्ट पर खाली खड़ी रही. सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान सरकार पर मदद नहीं करने और राजनीतिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को राजस्थान फाउंडेशन के धीरज श्रीवास्तव से बात करके यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट लौट रहे भरतपुर के छात्रों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर 4 गाड़ियां लगाई. धीरज श्रीवास्तव ने सांसद रंजीता कोली की इस पहल की तारीफ की और अन्य अधिकारी अमित का संपर्क नंबर भी दिया.

रंजिता कोली का गहलोत सरकार पर आरोप

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine : भारतीय छात्र की मौत पर CM गहलोत ने केंद्र को निशाने पर लिया, कहा- भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद धीरज श्रीवास्तव ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और सांसद रंजीता कोली की टीम को यूक्रेन से लौटने वाले भरतपुर के विद्यार्थियों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई. यूक्रेन से आए छात्रों को सीधे राजस्थान हाउस पहुंचा दिया गया. ऐसे में सांसद रंजीता कोली की चारों गाड़ियां रात 10 बजे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रहीं.

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine :यूक्रेन के माल्डोवा बॉर्डर से दिल्ली आ रही छात्राओं से CM गहलोत ने की बात, दी शुभकामनाएं

सांसद ने आरोप लगाया है कि दोबारा धीरज श्रीवास्तव से से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें ऊपर से कोई आर्डर नहीं मिलेंगे, तब तक आपको कोई जानकारी नहीं दी जाएगी. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते राजस्थान के लोगों की मदद करना उनका दायित्व है. लेकिन राजस्थान सरकार अपने राजनीतिक हितों के कारण सांसद टीम और उनकी गाड़ियों की मदद से राजस्थान के छात्र को वंचित रख रही है. सांसद रंजीता कोली ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार इस विपत्ति के समय में भी राजनीतिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.