भरतपुर. जिले में बाजना थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग पर बाइक सवार दंपती को बोलेरो ने टक्कर मार दी. घायल पति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. पति-पत्नी बाइक से धौलपुर के बाड़ी सिलाई मशीन ठीक कराने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बोलेरो चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को जप्त कर लिया है.
गढ़ी बाजना थाना के हेड कांस्टेबल दिगम्बर सिंह ने बताया कि कोड़ापुरा निवासी बृजेंद्र सिंह अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ सिलाई मशीन को ठीक कराने बाइक से बयाना आया था. लेकिन बयाना का बाजार बंद होने के बाद दोनों बाइक से मशीन को सही कराने धौलपुर के बाड़ी जा रहे थे.
पढ़ेंः होम क्वॉरेंटाइन के नियमों को ताक पर रख घूमता रहा युवक, रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव, मामला दर्ज
इस दौरान रामपुरा के पास सामने से आ रही बोलेरो ने दंपती की बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बृजेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई. हादसे में घायल बृजेंद्र को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बयाना पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बृजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतक खदान में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था.
घायल को आधा घंटे तक नहीं मिली सहायता...
मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग छूटा और वह घायल पति को लेकर आधा घंटे तक सड़क पर ही बिलखती रही. बाद में कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया, जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया जा सका.