ETV Bharat / city

Road Accident in Bharatpur : रोडवेज की दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, मची चीख पुकार...

भरतपुर-बयाना सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम को दो रोडवेज बसें (Road Accident in Bharatpur) आमने-सामने टकरा गईं. दुर्घटना इतनी तेज थी कि दोनों बसों में सवार बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बसों से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Road Accident in Bharatpur
Road Accident in Bharatpur
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:24 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर-बयाना सड़क मार्ग पर रोडवेज की दो बसों में भिड़ंत के बाद 13 यात्री जख्मी हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को भरतपुर-बयाना मार्ग पर सुखावली गांव के पास बयाना की तरफ से आ रही रोडवेज बस और भरतपुर से बयाना की तरफ जा रही रोडवेज बस आमने-सामने टकरा गई. बयाना की तरफ से आ रही रोडवेज बस में कैला देवी झील का बाड़ा से लौटने वाले श्रद्धालु भरे हुए थे.

दोनों बसों में खचाखच भीड़ थी. जैसे ही दोनों बसें आमने-सामने टकराईं, दोनों बसों में सवार बच्चों समेत 13 यात्री घायल हो गए. बसों के टकराने की आवाज से (Bharatpur Fierce Road Accident) आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. बसों में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत बसों से घायलों को बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें : जैसलमेर में हादसा: करंट के चपेट में आई निजी बस, 3 की मौत 5 झुलसे...राज्यपाल ने जताया शोक

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में बैठा कर आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में घायल होने वालों में (Many Injured in Bharatpur Accident) भरतपुर निवासी अंकित, सुष्मिता, वीरेंद्र, बयाना निवासी दुर्गा प्रसाद, जुगल, पंजाब निवासी जोगीराम, प्रीति, कांता, मुनेश, कमलेश, सलोनी और जगमोहन का नाम शामिल है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर-बयाना सड़क मार्ग पर रोडवेज की दो बसों में भिड़ंत के बाद 13 यात्री जख्मी हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को भरतपुर-बयाना मार्ग पर सुखावली गांव के पास बयाना की तरफ से आ रही रोडवेज बस और भरतपुर से बयाना की तरफ जा रही रोडवेज बस आमने-सामने टकरा गई. बयाना की तरफ से आ रही रोडवेज बस में कैला देवी झील का बाड़ा से लौटने वाले श्रद्धालु भरे हुए थे.

दोनों बसों में खचाखच भीड़ थी. जैसे ही दोनों बसें आमने-सामने टकराईं, दोनों बसों में सवार बच्चों समेत 13 यात्री घायल हो गए. बसों के टकराने की आवाज से (Bharatpur Fierce Road Accident) आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. बसों में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत बसों से घायलों को बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें : जैसलमेर में हादसा: करंट के चपेट में आई निजी बस, 3 की मौत 5 झुलसे...राज्यपाल ने जताया शोक

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में बैठा कर आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में घायल होने वालों में (Many Injured in Bharatpur Accident) भरतपुर निवासी अंकित, सुष्मिता, वीरेंद्र, बयाना निवासी दुर्गा प्रसाद, जुगल, पंजाब निवासी जोगीराम, प्रीति, कांता, मुनेश, कमलेश, सलोनी और जगमोहन का नाम शामिल है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.