भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में महुआ के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक के पंक्चर टायर को बदल रहे तीन चालक और परिचालक को एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह से रौंद दिया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे गंभीर घायल की आरबीएम जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
साथी रशीद ने बताया कि वे लोग दो ट्रेलरों में किशनगढ़ से मार्बल और बोरुंदा से चूना भरकर कोलकाता ले जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक का टायर महुआ के पास पंक्चर हो गया. ऐसे में दोनों ट्रकों के चार चालक और परिचालकों ने मिलकर ट्रक के पंक्चर टायर को बदलने का काम शुरू किया. इस दौरान राशिद केबिन में कुछ सामान रखने लगा और तभी एक तेज रफ्तार कार आई और टायर बदल रहे अलवर निवासी कुर्शेद, जफरू और कमलेश को रौंद दिया.
एक्सीडेंट की आवाज सुनकर रशीद दौड़कर पहुंचा तो तीनों खून में लथपथ पड़े थे. इसी दौरान हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुर्शेद और जफरू को मृत घोषित कर दिया. कमलेश को उपचार के लिए भर्ती किया, जिसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.
सेवर थाना एएसआई सुरेंद्र ने बताया की तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए जाएंगे.