भरतपुर. जिले की कामां नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में विरोध के बोल मुखर होते नजर आए. मंगलवार को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उससे पहले भाजपा की बाड़ेबंदी को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जान से मारने को धमकी देने के आरोप लगाने की बात भी सामने आई.
जानकारी के अनुसार कामां नगरपालिका चुनावों की मतगणना पूर्ण होने के बाद भाजपा द्वारा बाड़ेबंदी शुरू कर दी थी, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल सहित अन्य पार्षदों को वृन्दावन में एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा गया.
इसके बाद मंगलवार को भाजपा की ओर से पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से पुष्पा गोयल का नाम फाइनल कर दिया, जिसके बाद कामां भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल ने भाजपा से बगावत कर दी और बाड़ेबंदी से निकलकर बाहर आ गई. इस दौरान भाजपा बाड़ेबंदी में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जान को खतरा बता रही हैं. साथ ही भाजपा पर जबरन बाड़ेबंदी में रखने का आरोप लगा रही हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से सीमा गोयल भाजपा की बाड़ेबंदी से निकलकर कामां पहुंची, जहां उपखंड अधिकारी विनोद मीणा के समक्ष निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल में लोग जमकर भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
डीग नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल...
डीग में नगर पालिका चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद अब नगरपालिका अध्यक्ष पद के नामांकन के अंतिम दिन केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जो कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन टकसालिया की ओर से दाखिल हुआ. वहीं, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.
निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक एक ही नामांकन प्राप्त हुआ. 17 दिसंबर को नाम वापसी के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी.