ETV Bharat / city

भरतपुर : पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में 'बगावत'...बाड़ेबंदी का VIDEO VIRAL - Deeg Municipality Election

भरतपुर के कामां में पालिका अध्यक्ष को लेकर भाजपा में बगावत शुरू हो गया है. भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, इससे पहले भाजपा की बाड़ेबंदी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Rebellion in BJP in Bharatpur,  Rajasthan Municipal Election 2020
पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में बगावत
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:25 PM IST

भरतपुर. जिले की कामां नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में विरोध के बोल मुखर होते नजर आए. मंगलवार को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उससे पहले भाजपा की बाड़ेबंदी को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जान से मारने को धमकी देने के आरोप लगाने की बात भी सामने आई.

पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में बगावत

जानकारी के अनुसार कामां नगरपालिका चुनावों की मतगणना पूर्ण होने के बाद भाजपा द्वारा बाड़ेबंदी शुरू कर दी थी, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल सहित अन्य पार्षदों को वृन्दावन में एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा गया.

पढ़ें- जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए खींचतान...कांग्रेसी गाड़ी में बैठा ले गए पार्षद को, Video Viral

इसके बाद मंगलवार को भाजपा की ओर से पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से पुष्पा गोयल का नाम फाइनल कर दिया, जिसके बाद कामां भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल ने भाजपा से बगावत कर दी और बाड़ेबंदी से निकलकर बाहर आ गई. इस दौरान भाजपा बाड़ेबंदी में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जान को खतरा बता रही हैं. साथ ही भाजपा पर जबरन बाड़ेबंदी में रखने का आरोप लगा रही हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से सीमा गोयल भाजपा की बाड़ेबंदी से निकलकर कामां पहुंची, जहां उपखंड अधिकारी विनोद मीणा के समक्ष निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल में लोग जमकर भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

डीग नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल...

डीग में नगर पालिका चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद अब नगरपालिका अध्यक्ष पद के नामांकन के अंतिम दिन केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जो कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन टकसालिया की ओर से दाखिल हुआ. वहीं, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.

Deeg Municipality Election,  Deeg Municipality Election 2020
अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल

निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक एक ही नामांकन प्राप्त हुआ. 17 दिसंबर को नाम वापसी के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

भरतपुर. जिले की कामां नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में विरोध के बोल मुखर होते नजर आए. मंगलवार को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उससे पहले भाजपा की बाड़ेबंदी को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जान से मारने को धमकी देने के आरोप लगाने की बात भी सामने आई.

पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में बगावत

जानकारी के अनुसार कामां नगरपालिका चुनावों की मतगणना पूर्ण होने के बाद भाजपा द्वारा बाड़ेबंदी शुरू कर दी थी, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल सहित अन्य पार्षदों को वृन्दावन में एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा गया.

पढ़ें- जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए खींचतान...कांग्रेसी गाड़ी में बैठा ले गए पार्षद को, Video Viral

इसके बाद मंगलवार को भाजपा की ओर से पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से पुष्पा गोयल का नाम फाइनल कर दिया, जिसके बाद कामां भाजपा शहर अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल ने भाजपा से बगावत कर दी और बाड़ेबंदी से निकलकर बाहर आ गई. इस दौरान भाजपा बाड़ेबंदी में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जान को खतरा बता रही हैं. साथ ही भाजपा पर जबरन बाड़ेबंदी में रखने का आरोप लगा रही हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से सीमा गोयल भाजपा की बाड़ेबंदी से निकलकर कामां पहुंची, जहां उपखंड अधिकारी विनोद मीणा के समक्ष निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल में लोग जमकर भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

डीग नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल...

डीग में नगर पालिका चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद अब नगरपालिका अध्यक्ष पद के नामांकन के अंतिम दिन केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जो कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन टकसालिया की ओर से दाखिल हुआ. वहीं, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.

Deeg Municipality Election,  Deeg Municipality Election 2020
अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल

निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक एक ही नामांकन प्राप्त हुआ. 17 दिसंबर को नाम वापसी के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.