ETV Bharat / city

भरतपुरः मेडिकल कॉलेज में 10 करोड़ के फंड से होगी उपकरणों की खरीद, चिकित्सा सुविधाओं में होगा विस्तार - kaman police news

भरतपुर में मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पतालों में जल्द ही चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही 10 करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा.

bharatpur medical colleges, bharatpur news
भरतपुर मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : May 14, 2020, 2:58 PM IST

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर और संबद्ध अस्पतालों में जल्द ही चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भरतपुर मेडिकल कॉलेज को जल्द ही 10 करोड़ का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा. इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों, आरबीएम जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.

भरतपुर मेडिकल कॉलेज में 10 करोड़ के फंड से होगी उपकरणों की खरीद

इन सुविधाओं का होगा विस्तार

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि, सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले 10 करोड़ के फंड से आरबीएम जिला अस्पताल में उच्च स्तरीय आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आरबीएम जिला अस्पताल एवं जनाना अस्पताल के लिए कलर डोपलर मशीनों सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद की जाएंगी. साथ ही चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः भरतपुरः कोरोना को हराने के लिए लोग कर रहे भगवान गोवर्धन की पूजा

खरीदी जाएंगी डायलिसिस मशीन

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम जिला अस्पताल के लिए दो और डायलिसिस मशीन खरीदने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इससे जिला अस्पताल में एचआईवी और हेपेटाइटिस के मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसी के साथ आरबीएम जिला अस्पताल में कुल डायलिसिस मशीनों की संख्या 8 हो जाएगी.

वहीं, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को आरबीएम जिला अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने और रिसेप्शन एरिया को विकसित करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही जनाना अस्पताल में साफ-सफाई और हाउसकीपिंग में सुधार करने की जरूरत बताई.

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर और संबद्ध अस्पतालों में जल्द ही चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भरतपुर मेडिकल कॉलेज को जल्द ही 10 करोड़ का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा. इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों, आरबीएम जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.

भरतपुर मेडिकल कॉलेज में 10 करोड़ के फंड से होगी उपकरणों की खरीद

इन सुविधाओं का होगा विस्तार

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि, सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले 10 करोड़ के फंड से आरबीएम जिला अस्पताल में उच्च स्तरीय आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आरबीएम जिला अस्पताल एवं जनाना अस्पताल के लिए कलर डोपलर मशीनों सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद की जाएंगी. साथ ही चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः भरतपुरः कोरोना को हराने के लिए लोग कर रहे भगवान गोवर्धन की पूजा

खरीदी जाएंगी डायलिसिस मशीन

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम जिला अस्पताल के लिए दो और डायलिसिस मशीन खरीदने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इससे जिला अस्पताल में एचआईवी और हेपेटाइटिस के मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसी के साथ आरबीएम जिला अस्पताल में कुल डायलिसिस मशीनों की संख्या 8 हो जाएगी.

वहीं, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को आरबीएम जिला अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने और रिसेप्शन एरिया को विकसित करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही जनाना अस्पताल में साफ-सफाई और हाउसकीपिंग में सुधार करने की जरूरत बताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.