भरतपुर. कोविड-19 के नए स्ट्रेन को देखते हुए अब भरतपुर प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. 25 मार्च से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ कोविड जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अपने साथ कोविड-19 जांच रिपोर्ट नहीं लाएगा, तो उसकी पहले चिकित्सा विभाग जांच कराएगा और 15 दिन का क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा.
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी टीम...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 25 मार्च सुबह से भरतपुर की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चिकित्सा विभाग की टीमें राउंड दी क्लॉक तैनात कर दी जाएंगी. यहां पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लानी होगी. जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा.
...तो क्वारंटाइन किया जाएगा
डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के पास यदि उनकी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ नहीं होगी, तो उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर घर भेजा जाएगा.
पढ़ें: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा: व्यापारी का चालान किया तो DM पर भड़के नेताजी, देखें किस तरह करने लगे बहस
सैंपलिंग बढ़ाई, ब्लॉक स्तर पर टीम अलर्ट...
डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए जिले में सैंपल इनकी संख्या भी बढ़ा दी है. साथ ही, पहले दौर में ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर तैयार की गई टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. आरआरटी टीमों को भी मुस्तैद कर दिया है.
200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर तैयार...
ऐसे लोगों के लिए भरतपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में फिर से शुरू किया जाएगा. यह क्वारंटाइन सेंटर तैयार है और इसमें 200 मरीजों को रखने की क्षमता है. जरूरत पड़ने पर उसको बढ़ाया भी जा सकता है. यदि किसी मरीज को होम क्वारंटाइन करने की जरूरत पड़े, तो उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और संबंधित एसडीएम व बीट कांस्टेबल को इसकी सूचना देकर नियमों की सख्ती से पालना कराई जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलों में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा महकमा निर्देशों की पालना की तैयारियों में जुटा हुआ है.