कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के जीराहेड़ा गांव के जंगल में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया (6 arrested from explosive factory) है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया ने बताया कि मेवात क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की मुखबिर से सूचना मिली. इस पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के गांव जीराहेड़ा स्थित जंगल में कार्रवाई करते हुए विस्फोटक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. यहां से छह आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया.
पढ़ें: 'क्या जयपुर को दहलाने की थी साजिश', राजस्थान में विस्फोटक मिलने के बाद NIA सक्रिय
मौके से 32 पेटी सील पैक विस्फोटक पदार्थ, 14 पेटी तैयार किया गया विस्फोटक पदार्थ, 4 पेटी विस्फोटक पदार्थ तैयार करने का सामान, 20 लीटर कैन में ज्वलनशील पदार्थ, दो कट्टा गंधक, एक कट्टा पोटाश, एक 10 लीटर की केन में केमिकल तरल पदार्थ, एक चक्की मशीन, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.