ETV Bharat / city

भरतपुर में RAC के जवान ने शराब पीकर किया हंगामा, नशे में कर डाला उच्च अधिकारी को फोन - हीरादास बस स्टैंड

भरतपुर में एक आरएसी के जवान के गजब का ड्रामा कर डाला. दरअसल, जवान ने शराब पी रखी थी और शहर में स्थित बस स्टैंड पर जाकर खूब हंगामा किया. गजब तो तब हो गया, जब उसने जयपुर में किसी बड़े अधिकारी के पास नशे में ही फोन लगा दिया.

bharatpur news  rac jawan created chaos  rac jawan drinking liquor  rac jawan drinking liquor in bharatpur  etv bharat news  bharatpur police news
RAC के जवान ने शराब पीकर किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:32 PM IST

भरतपुर. शहर में एक और खाकी को शर्मिंदा करने वाली तस्वीर सामने आई है. जब RAC के जवान ने वर्दी पहनकर शराब के नशे में धुत होकर शहर के हीरादास बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया. जब उसका हंगामे से भी पेट नहीं भरा तो उसने अपने किसी बड़े अधिकारी को जयपुर फोन कर दिया और ऊलूल-जुलूल बात करने लगा.

RAC के जवान ने शराब पीकर किया हंगामा

उसके इस हरकत के बाद जयपुर से अधिकारी ने इस घटना की सूचना भरतपुर के अधिकारियों को दी. तब जाकर RAC के कुछ अधिकारी शराब पिए हुए जवान के पास पहुंचे और उसका मेडिकल करवाया. RAC के जवान ने इतनी शराब पी रखी थी कि उससे चला भी नहीं जा रहा था. RAC के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जवान मोहन शराब पीने का आदि है और वह 16 तारीख से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था. ना ही वह कैम्प पर आ रहा था.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: शराब के नशे में धुत होकर जमीन पर लेटे नगर निगम कर्मचारी, कोरोना मरीज के दाह संस्कार में लगे 3 घंटे

लेकिन आज सूचना मिली कि एक RAC का जवान हीरादास चौराहे पर शराब पीकर हंगामा कर रहा है. उसने जयपुर भी किसी बड़े अधिकारी को फोन किया था, जिसके बाद मौके पर जाप्ता भेजा गया और उसको लेकर जिला आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका मेडिकल करवाया गया है. उसके बाद उसे कैम्प ले जाया जाएगा. फिलहाल, पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी और जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

भरतपुर. शहर में एक और खाकी को शर्मिंदा करने वाली तस्वीर सामने आई है. जब RAC के जवान ने वर्दी पहनकर शराब के नशे में धुत होकर शहर के हीरादास बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया. जब उसका हंगामे से भी पेट नहीं भरा तो उसने अपने किसी बड़े अधिकारी को जयपुर फोन कर दिया और ऊलूल-जुलूल बात करने लगा.

RAC के जवान ने शराब पीकर किया हंगामा

उसके इस हरकत के बाद जयपुर से अधिकारी ने इस घटना की सूचना भरतपुर के अधिकारियों को दी. तब जाकर RAC के कुछ अधिकारी शराब पिए हुए जवान के पास पहुंचे और उसका मेडिकल करवाया. RAC के जवान ने इतनी शराब पी रखी थी कि उससे चला भी नहीं जा रहा था. RAC के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जवान मोहन शराब पीने का आदि है और वह 16 तारीख से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था. ना ही वह कैम्प पर आ रहा था.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: शराब के नशे में धुत होकर जमीन पर लेटे नगर निगम कर्मचारी, कोरोना मरीज के दाह संस्कार में लगे 3 घंटे

लेकिन आज सूचना मिली कि एक RAC का जवान हीरादास चौराहे पर शराब पीकर हंगामा कर रहा है. उसने जयपुर भी किसी बड़े अधिकारी को फोन किया था, जिसके बाद मौके पर जाप्ता भेजा गया और उसको लेकर जिला आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका मेडिकल करवाया गया है. उसके बाद उसे कैम्प ले जाया जाएगा. फिलहाल, पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी और जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.