भरतपुर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बिजलीघर चौराहे पर दारू नहीं दूध पीकर करें नव वर्ष की शुरूआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर नथमल डिडेल किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को दूध पिलाया और सन्देश दिया की नव वर्ष में नशीले पदार्थों को त्यागे और दूध पीकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए पीटीआई भर्ती-2018 में याचिकाकर्ता को खेल कोटे के तहत शामिल करने के आदेश
इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया की विगत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में हो रही बीमारियों की रोकथाम करना है. वहीं उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि युवा ज्यादातर नशीले पदार्थों का सेवन करते है, जो एक गलत आदत है जिसका समापन करना ज्यादा जरुरी है.