भरतपुर. शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी में गुरुवार को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दोनों मृतकों का शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, मृतक की बहन ने चिकसाना थाने में डॉक्टर दंपत्ति और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में डॉक्टर सुधीर गुप्ता की पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता और उसकी मां सुरेखा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस डॉक्टर सुधीर गुप्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर, घटना के समय अपनी बहन को जलने से बचाने के लिए घर में घुसा अनुज भी गंभीर रूप से झुलस गया. अनुज का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढे़ं- शक ने लिली दो जिंदगियांः डॉक्टर की पत्नी ने सास के साथ मिलकर घर में लगाई आग, मां-बेटे की जलकर मौत
यह था मामला
गौरतलब है कि गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी के मकान नंबर S2 में डॉक्टर सुधीर गुप्ता की पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता और मां सुलेखा ने स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी. आग लगाने से पहले डॉक्टर की पत्नी और मां ने मृतका रिया उर्फ दीपा के साथ मारपीट की. चिकसाना थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. वहीं, घटना के दिन गुरुवार को अपनी बहन को बचाने के लिए घर में घुसे भाई अनुज की भी झुलसने से गंभीर हालत बनी हुई है, जिसका जयपुर में उपचार चल रहा है.