ETV Bharat / city

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम - भरतपुर की खबर

भरतपुर में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया. जो लुटेरी दुल्हन बनकर दुल्हों को लूटा करती थीं. पहली बहन कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं दूसरी बहन भी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

लुटेरी दुल्हन, Robbery bride, भरतपुर में लुटेरी दुल्हन,  Robbery bride in bharatpur
पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरी दुल्हन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 8:55 PM IST

भरतपुर. जिलें में पुलिस ने सोमवार को दूसरी लुटेरी दुल्हन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इससे पहले एक लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं यह दोनों दुल्हनें सगी बहन बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने 13 नवंबर की रात को ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह घर में रखे सोने के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई थी.

पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरी दुल्हन

बता दें कि यह लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है और फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी करती है और अगले दिन ही घर में रखे सोने के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती है. गौरतलब है कि यह मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी का है जहां 8 नवंबर को दो सगे भाई नाहर सिंह और रमेश सिंह की शादी दो सगी बहने सीमा और शिवानी के साथ हुई थी. मगर शादी के महज 5 दिन बाद ही दोनों दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दि. इसेक बाद घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी. परिजनों को घटना का पता अगले दिन चला जब सभी लोगों को होश आया. जिसके बाद लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: पर्यटन सीजन में भी घना पक्षी विहार नहीं आ रहे सैलानी..ये है चौंकाने वाली वजह

जानकारी में पता चला कि शादी कराने के बदले लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया ने लड़कों के पिता अमर सिंह से 2 लाख रूपये पहले ही ले लिए थे. लुटे गए सोने के जेवरातों की कीमत करीब 6 लाख रूपये और नगदी 2 लाख दस हजार रूपये थी. जानकारी के मुताबिक यह गैंग उन लड़कों को अपना शिकार बनाते है जिन लड़कों की शादी नहीं हो रही होती या जिनकी उम्र ज्यादा होती है. इसलिए कुंवारे लड़के आसानी से इस गैंग के झांसे में आ जाते है.

पढ़ेंः Special : मणिपुर, आसाम समेत देश के 17 राज्यों में लहलहा रही भरतपुर की उन्नत सरसों किस्म

शादी के कुछ दिन बाद ही मौका देखकर दुल्हन परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देती है और घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नकदी को लेकर फरार हो जाती है. गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन अंजली उर्फ सीमा उर्फ ममता पत्नी त्रिलोकसिंह उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह काॅलोनी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है जो.

लुटेरी दुल्हन ने अपने बयान में कहा कि वह बहुत गरीब है. इपने बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पाती है. इसलिए वह लुटेरी दुल्हन बनी. लूटे गए गहने और नगदी वह गैंग के मुखिया को दे देती है. जिसके बदले उसे भी पैसे मिलते है.

भरतपुर. जिलें में पुलिस ने सोमवार को दूसरी लुटेरी दुल्हन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इससे पहले एक लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार हो चुकी थी. वहीं यह दोनों दुल्हनें सगी बहन बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने 13 नवंबर की रात को ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह घर में रखे सोने के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई थी.

पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरी दुल्हन

बता दें कि यह लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है और फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी करती है और अगले दिन ही घर में रखे सोने के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती है. गौरतलब है कि यह मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी का है जहां 8 नवंबर को दो सगे भाई नाहर सिंह और रमेश सिंह की शादी दो सगी बहने सीमा और शिवानी के साथ हुई थी. मगर शादी के महज 5 दिन बाद ही दोनों दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दि. इसेक बाद घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी. परिजनों को घटना का पता अगले दिन चला जब सभी लोगों को होश आया. जिसके बाद लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: पर्यटन सीजन में भी घना पक्षी विहार नहीं आ रहे सैलानी..ये है चौंकाने वाली वजह

जानकारी में पता चला कि शादी कराने के बदले लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया ने लड़कों के पिता अमर सिंह से 2 लाख रूपये पहले ही ले लिए थे. लुटे गए सोने के जेवरातों की कीमत करीब 6 लाख रूपये और नगदी 2 लाख दस हजार रूपये थी. जानकारी के मुताबिक यह गैंग उन लड़कों को अपना शिकार बनाते है जिन लड़कों की शादी नहीं हो रही होती या जिनकी उम्र ज्यादा होती है. इसलिए कुंवारे लड़के आसानी से इस गैंग के झांसे में आ जाते है.

पढ़ेंः Special : मणिपुर, आसाम समेत देश के 17 राज्यों में लहलहा रही भरतपुर की उन्नत सरसों किस्म

शादी के कुछ दिन बाद ही मौका देखकर दुल्हन परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देती है और घर में रखे सभी सोने के जेवरात और नकदी को लेकर फरार हो जाती है. गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन अंजली उर्फ सीमा उर्फ ममता पत्नी त्रिलोकसिंह उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह काॅलोनी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है जो.

लुटेरी दुल्हन ने अपने बयान में कहा कि वह बहुत गरीब है. इपने बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पाती है. इसलिए वह लुटेरी दुल्हन बनी. लूटे गए गहने और नगदी वह गैंग के मुखिया को दे देती है. जिसके बदले उसे भी पैसे मिलते है.

Intro:पुलिस की गिरफ्त में दूसरी लुटेरी दुल्हन


Body:भरतपुर_23-12-2019
एंकर- भरतपुर में विगत 13 नवंबर की देर रात्रि को ससुरालीजनों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद सोने के जेवर व् नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है जो पहले से ही शादीशुदा है और फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी कर दुसरे दिन घर से सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाती है | शादी कराने के नाम पर कुंवारे लड़कों यह गैंग अपने जाल में फंसाती है फिर गैंग की महिलाओं से उनकी शादी कराती है और शादी के दूसरी रात को ही ये फर्जी दुल्हनें घर से नकदी व् सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो जाती है।
मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गाँव हथैनी का है विगत 8 नवंबर को दो सगे भाई नाहर सिंह व् रमेश सिंह की शादी दो सगी बहनों सीमा व् शिवानी के साथ हुई थी मगर शादी के महज 5 दिन बाद ही दोनों दुल्हनें परिजनों को नशीला पदार्थ खाने में खिलाकर बेहोश कर घर में रखे सभी सोने के जेवरात व् नकदी लेकर फरार हो गयी थी और बाद में दुसरे दिन सुबह होने पर घटना का पता चला तब परिवार के सभी बेहोश लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था व् लुटेरी दुल्हनों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी | शादी कराने के बदले गैंग के मुखिया ने लड़कों के पिता अमर सिंह से 2 लाख रूपये पहले ही ले लिए थे |
लुटे गए सोने के जेवरातों की कीमत करीब 6 लाख रूपये और नकदी 2 लाख दस हजार रूपये थी जिसे लेकर लुटेरी दुलहनें फरार हो गयी थी |
जानकारी के मुताविक एक गैंग है जो अपनी गैंग की लड़कियों की शादी उन लोगों से कराती है जिनकी शादी नहीं हो रही होती है जिनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो जाती है इसलिए कुंवारे लोग ज्यादातर इस गैंग के झांसे में आ जाते है और उनके द्वारा बतायी गयी लड़कियों से शादी कर लेते है बाद में शादी के कुछ दिन बाद ही मौका देखकर वे दुल्हनें परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देती है और घर में रखे सभी सोने के जेवरात व् नकदी को लेकर फरार हो जाती है |
यहाँ के जिन युवाओं की शादी नहीं होती है वे ज्यादातर इस तरह की गैंग के झांसे में आ जाते है और बिहार,उत्तर प्रदेश की ठग गैंग के जाल में फंसकर शादी कर लेते है जहाँ शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हनें सारा सामान व् नकदी लेकर फरार हो जाती है जो इस ठग गैंग की कमाई के माध्यम है |
गिरफ्तार फर्जी दुल्हन अंजली उर्फ सीमा उर्फ ममता पत्नी त्रिलोकसिंह जाति यादव उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह काॅलोनी बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है जो फर्जी दुल्हन बनी थी और शादी के बाद रात्रि को जेवरात चोरी कर फरार हो गयी थी |
गिरफ्तार फर्जी दुल्हन ममता ने बताया की वह काफी गरीब है और अपने दो बच्चों की पढ़ाई की स्कूल की फीस भी नहीं भर पाती है इसलिए वह एक गैंग के झांसे में आ गयी और उनके कहने पर वह फर्जी दुल्हन बन गयी फिर शादी के बाद सामान को चोरी कर गैंग के मुखिया को दे दिया जिसके बाद उसको 24 हजार रूपये मिले थे।


Conclusion:एक रात की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार / फर्जी शादी कर ठगने वाली गैंग की सदस्य है लुटेरी दुल्हन / उत्तर प्रदेश के बरेली से संचालित होती है गैंग / कुंवारे लड़कों को बनाती है निशाना / गिरफ्तार दुल्हन ने बताई गिरोह की कहानी
बाइट - केहरी सिंह,एएसआई,चिकसाना थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.