भरतपुर. शहर की सुजान गंगा नहर जिसका पानी कभी पीने के काम में लिया जाता था, लेकिन अब सुजान गंगा नहर पूरी तरह से सुसाइड प्वाइंट बन चुका है. आए दिन लोग अपने जीवन से तंग आकर यहां आत्महत्या करते रहते है. शुक्रवार भी एक व्यक्ति ने सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी.
व्यक्ति को नहर में छलांग लगाते समय सड़क से गुजर रहे कुछ व्यक्तियों ने देख लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
अभी शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक ने किले की ऊंची दीवार से छलांग लगाई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 1 घंटे तक शव को ढूंढा तब जाकर गोताखोरों को शव मिला. शव की तलाशी लेने के बाद भी उसके पास कुछ नहीं मिला. जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- भरतपुर: आत्महत्या करने की पुलिस को मिली सूचना, मौके पर पहुंची तो नहर पार कर युवक फरार
वहीं मथुरा गेट थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के लिए सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी है. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.