ETV Bharat / city

भरतपुरः ग्रामीण हाट में हंगामा, स्थानीय कारोबारियों ने दूसरे राज्यों से आए दुकानदारों को प्रवेश से रोका

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:39 PM IST

भरतपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के कंपनी बाग में लगने वाले ग्रामीण हाट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद मंगलवार को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए हाट लगने की अनुमति दी गई. लेकिन दुकानदारों ने बाहरी राज्यों से आए दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने दिया जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ. बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया जिसके बाद अन्य दुकानदार भी राजी हो गए.

corona updates of bharatpur, भरतपुर कोरोना समाचार
कंपनी बाग में फिर से लगी दुकानें

भरतपुर. कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाए जाने पर भरतपुर जिला कलेक्टर ने शहर के कंपनी बाग में लगने वाले ग्रामीण हाट पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. जिसके बाद कुछ दुकानदार जिला कलेक्टर से मिले तब कलेक्टर ने एक कमेटी का गठन किया और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए ग्रामीण हाट लगने की अनुमति दी गई. इसके बाद मंगलवार को जैसे ही ग्रामीण हाट खुले तभी स्थानीय दुकानदारों ने बाहर के कारोबारियों को हाट में प्रवेश नहीं करने दिया जिसको लेकर हंगामा हो गया.

कंपनी बाग में फिर से लगी दुकानें

मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी और मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची और काफी समझाइश के बाद बाजार को सुचारू रूप से शुरू किया गया. दरअसल विगत दिनों ग्रामीण हाट में कोरोना की गाइडलाइन की पालना नही करने और हाट ज्यादा भीड़ होने की वजह से जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया और ग्रामीण हाट को बंद करने के निर्देश दिए, लेकिन कुछ दुकान मालिक जिला कलेक्टर से मिले और काफी बैठक के बाद एक 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जो ग्रामीण हाट में सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के कोई अंदर प्रवेश न करें, हाट के अंदर ज्यादा भीड़ न हो इसका भी ध्यान रखे. मंगलवार को जब ग्रामीण हाट खुले तो स्थानीय दुकानमालिकों ने उत्तर प्रदेश के कुछ दुकानदारों को हाट में अंदर नहीं आने को लेकर हंगामा कर दिया.

पढ़ेंः भरतपुर: चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

हंगामे की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना पुलिस और उद्योग विभाग के अशिकारी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया गया. सभी को गाइडलाइन की पालना के निर्देश देने के बाद हाट के अंदर प्रवेश दिया गया.

वहीं, उद्योग विभाग के प्रबंधक का कहना है कि स्थानीय दुकान मालिकों के विरोध था कि बाहर के शहरों से आने वाले दुकानदार कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं करते इसलिए उन्हें हाट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए. सभी से समझाइश की गई की हाट के अंदर जो भी दुकान मालिक दुकान लगाएगा वह कोरोना की गाइडलाइन की पालना करेगा. जिसके बाद हाट को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

भरतपुर. कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाए जाने पर भरतपुर जिला कलेक्टर ने शहर के कंपनी बाग में लगने वाले ग्रामीण हाट पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. जिसके बाद कुछ दुकानदार जिला कलेक्टर से मिले तब कलेक्टर ने एक कमेटी का गठन किया और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए ग्रामीण हाट लगने की अनुमति दी गई. इसके बाद मंगलवार को जैसे ही ग्रामीण हाट खुले तभी स्थानीय दुकानदारों ने बाहर के कारोबारियों को हाट में प्रवेश नहीं करने दिया जिसको लेकर हंगामा हो गया.

कंपनी बाग में फिर से लगी दुकानें

मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी और मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची और काफी समझाइश के बाद बाजार को सुचारू रूप से शुरू किया गया. दरअसल विगत दिनों ग्रामीण हाट में कोरोना की गाइडलाइन की पालना नही करने और हाट ज्यादा भीड़ होने की वजह से जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया और ग्रामीण हाट को बंद करने के निर्देश दिए, लेकिन कुछ दुकान मालिक जिला कलेक्टर से मिले और काफी बैठक के बाद एक 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जो ग्रामीण हाट में सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के कोई अंदर प्रवेश न करें, हाट के अंदर ज्यादा भीड़ न हो इसका भी ध्यान रखे. मंगलवार को जब ग्रामीण हाट खुले तो स्थानीय दुकानमालिकों ने उत्तर प्रदेश के कुछ दुकानदारों को हाट में अंदर नहीं आने को लेकर हंगामा कर दिया.

पढ़ेंः भरतपुर: चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

हंगामे की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना पुलिस और उद्योग विभाग के अशिकारी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया गया. सभी को गाइडलाइन की पालना के निर्देश देने के बाद हाट के अंदर प्रवेश दिया गया.

वहीं, उद्योग विभाग के प्रबंधक का कहना है कि स्थानीय दुकान मालिकों के विरोध था कि बाहर के शहरों से आने वाले दुकानदार कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं करते इसलिए उन्हें हाट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए. सभी से समझाइश की गई की हाट के अंदर जो भी दुकान मालिक दुकान लगाएगा वह कोरोना की गाइडलाइन की पालना करेगा. जिसके बाद हाट को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.