भरतपुर. रूपवास में एक पटवारी को जमीन दाखिला खारिज की नकल देने की एवज में रिश्वत लेना भारी पड़ गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रूपवास में पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. एसीबी की ओर से रूपवास तहसील कार्यालय में कार्रवाई की गई है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि रूपवास तहसील के पटवारी नरेंद्र सिंह ने सिरसोन्दा गांव निवासी परिवादी मनोज सिंह से रिश्वत ली थी. पटवारी नरेंद्र सिंह ने परिवादी मनोज सिंह से उसकी मां अशर्फी देवी के नाम चार बीघा दो बिस्वा दान पत्र की हुई जमीन का दाखिल खारिज का इंद्राज करने और दाखिला खारिज की नकल देने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी.
![भरतपुर की खबर राजस्थान की खबर क्राइम न्यूज रिश्वत लेते पटवार गिरफ्तार रूपवास की खबर रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा Patwar arrested for taking bribe News of immigration Patwari Trap Taking Bribe Additional Superintendent Mahesoh Meena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9260141_1.jpg)
यह भी पढ़ें: सिरोही ACB का RTO चेक पोस्ट पर औचक निरीक्षण, 1.85 लाख रुपए बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी, जिसके बाद मंगलवार को शिकायत का सत्यापन किया गया. बुधवार को आरोपी पटवारी नरेंद्र सिंह ने परिवादी मनोज से तीन हजार रुपए की रिश्वत ली और उसी समय एसीबी ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी से रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटे 12 लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में टीम में हरभान सिंह रीडर, जितेंद्र सिंह कांस्टेबल, सुशील कुमार, भोजराज सिंह, सत्यपाल, दिलीप, दिनेश, देवेंद्र सिंह और सुरेश कांस्टेबल शामिल हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों भरतपुर जिले में कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की ओर से कार्रवाई की गई है. सितंबर महीने में भरतपुर में एसीबी ने डाकघर के सहायक अधीक्षक और लोहागढ़ डिपो के मुख्य अधीक्षक को भी रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था.