ETV Bharat / city

RBSC Result: दसवीं परिणाम में 100% अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी बोले- प्रमोशन के बजाय करानी थी लिखित परीक्षा

आरबीएससी (RBSC) के 10वीं के परिणाम में सौ में से सौ प्रतिशत परिणाम जारी होने से छात्रों में खुशी की लहर है. हालांकि विद्यार्थियों का कहना है कि लिखित परीक्षा कराकर यदि परिणाम जारी होता तो और अच्छा होता.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , दसवीं परिणाम,  लिखित परीक्षा, Rajasthan Board of Secondary Education,  tenth result , Written exam
परीक्षा परिणाम पर बोले छात्र
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:02 PM IST

भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. राजस्थान सरकार समिति की रिपोर्ट और नए फार्मूले के आधार पर जारी किए गए परीक्षा परिणाम में भरतपुर के कई विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें 100 में से 100% अंक हासिल करने की खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के परिणाम जारी करने के बजाय विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा जरूर कराई जानी चाहिए.

शहर के बाबा सुग्रीव स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए हैं. स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा ने बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा की कृतिका अग्रवाल पुत्री अशोक अग्रवाल, निशांत पुत्र भरत सिंह, लवण फौजदार पुत्र रणवीर सिंह, हर्षिता मित्तल पुत्री रवी मित्तल और निशा पुत्री मोहन सिंह ने 100 में से 100% अंक हासिल किए हैं.

इस पर विद्यार्थी लवण फौजदार ने बताया कि उन्हें 100% अंक अर्जित करने पर खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के फार्मूले से परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने चाहिए. बल्कि विद्यार्थियों की पूर्व की भांति लिखित परीक्षा आयोजित करनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी क्षमता का सही प्रदर्शन कर सकें और उसी के अनुरूप उन्हें अंक मिल सकें.

पढ़ें-RBSC 10वीं का परिणाम : रिजल्ट 99.56 प्रतिशत, कोई फेल नहीं...फिर भी .11 फीसदी के अंतर से छात्राओं ने मारी बाजी

100% अंक हासिल करने वाली छात्रा निशा ने भी इस फार्मूले के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करने के बजाय लिखित परीक्षा कराने पर जोर दिया. हालांकि 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने पर विद्यार्थियों में खुशी की लहर है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं.

भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. राजस्थान सरकार समिति की रिपोर्ट और नए फार्मूले के आधार पर जारी किए गए परीक्षा परिणाम में भरतपुर के कई विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें 100 में से 100% अंक हासिल करने की खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के परिणाम जारी करने के बजाय विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा जरूर कराई जानी चाहिए.

शहर के बाबा सुग्रीव स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए हैं. स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा ने बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा की कृतिका अग्रवाल पुत्री अशोक अग्रवाल, निशांत पुत्र भरत सिंह, लवण फौजदार पुत्र रणवीर सिंह, हर्षिता मित्तल पुत्री रवी मित्तल और निशा पुत्री मोहन सिंह ने 100 में से 100% अंक हासिल किए हैं.

इस पर विद्यार्थी लवण फौजदार ने बताया कि उन्हें 100% अंक अर्जित करने पर खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के फार्मूले से परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने चाहिए. बल्कि विद्यार्थियों की पूर्व की भांति लिखित परीक्षा आयोजित करनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी क्षमता का सही प्रदर्शन कर सकें और उसी के अनुरूप उन्हें अंक मिल सकें.

पढ़ें-RBSC 10वीं का परिणाम : रिजल्ट 99.56 प्रतिशत, कोई फेल नहीं...फिर भी .11 फीसदी के अंतर से छात्राओं ने मारी बाजी

100% अंक हासिल करने वाली छात्रा निशा ने भी इस फार्मूले के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करने के बजाय लिखित परीक्षा कराने पर जोर दिया. हालांकि 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने पर विद्यार्थियों में खुशी की लहर है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.