ETV Bharat / city

भरतपुर नगर निगम का नवाचार, अब खुशी के मौके पर शहरवासी कर सकेंगे गौ-सवामनी - गौ-सवामनी

नगर निगम भरतपुर ने गौ संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. नगर निगम की इस पहल के तहत शहरवासी अब जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर खुशी के मौके पर गौ-सवामनी का आयोजन कर सकेंगे.

bharatpur news, cow-swamani
खुशी के मौके पर शहरवासी कर सकेंगे गौ-सवामनी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:36 PM IST

भरतपुर. नगर निगम भरतपुर ने गौ संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. नगर निगम की इस पहल के तहत शहरवासी अब जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर खुशी के मौके पर गौ-सवामनी का आयोजन कर सकेंगे. इसके तहत शहर वासी नगर निगम की गौशाला में गायों के लिए हरा चारा, सब्जी, फल आदि का दान कर गौ-सवामनी मना सकेंगे.

खुशी के मौके पर शहरवासी कर सकेंगे गौ-सवामनी

इसलिए किया नवाचार

नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल ने बताया कि शहर में आवारा गोवंश को ना तो समय पर चारा मिल पाता है और ना ही पानी. वहीं कई लोग अपनी गायों की सही तरीके से देखभाल भी नहीं कर पाते. ऐसी गायों को नगर निगम की इकरण गौशाला में भेजना शुरू कर दिया है. इकरण गौशाला में गायों के लिए पर्याप्त छाया, पानी व चारे की सुविधा भी है. ऐसे में 1 दिन मन में विचार आया कि जिस तरह से हम खुशी के अवसर पर सवामनी का आयोजन करते हैं. उसी तरह क्यों ना गायों के लिए गौ-सवामनी का आयोजन करना शुरू किया जाए.

जुड़ सकेंगे आमजन और गौभक्त

आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि गौ-सवामनी के नाम पर आम लोग और गौभक्त जुड़ सकेंगे. साथ ही गायों के लिए सभी लोग चारे, पानी, फल और सब्जी आदि की दान के माध्यम से व्यवस्था कर सकेंगे. इससे गायों को जनसहभागिता से हरा चारा मिल सकेगा.

आवारा गौवंश से मिलेगी मुक्ति

आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि इस नवाचार के माध्यम से जहां आमजन गायों की सेवा से जुड़ेगा. वहीं शहर में घूमने वाले आवारा गोवंश को नगर निगम की गौशाला में पहुंचाया जा सकेगा. इससे शहर स्वच्छ रहेगा और गोवंश की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी. गौरतलब है कि शहर में हर तरफ आवारा गोवंश घूमता रहता है, जिसको ना तो समय पर चारा मिल पाता है और ना ही छाया, पानी की समुचित व्यवस्था हो पाती है. ऐसे में गौ-सवामनी के माध्यम से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और गायों की देखभाल हो सकेगी.

भरतपुर. नगर निगम भरतपुर ने गौ संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. नगर निगम की इस पहल के तहत शहरवासी अब जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर खुशी के मौके पर गौ-सवामनी का आयोजन कर सकेंगे. इसके तहत शहर वासी नगर निगम की गौशाला में गायों के लिए हरा चारा, सब्जी, फल आदि का दान कर गौ-सवामनी मना सकेंगे.

खुशी के मौके पर शहरवासी कर सकेंगे गौ-सवामनी

इसलिए किया नवाचार

नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल ने बताया कि शहर में आवारा गोवंश को ना तो समय पर चारा मिल पाता है और ना ही पानी. वहीं कई लोग अपनी गायों की सही तरीके से देखभाल भी नहीं कर पाते. ऐसी गायों को नगर निगम की इकरण गौशाला में भेजना शुरू कर दिया है. इकरण गौशाला में गायों के लिए पर्याप्त छाया, पानी व चारे की सुविधा भी है. ऐसे में 1 दिन मन में विचार आया कि जिस तरह से हम खुशी के अवसर पर सवामनी का आयोजन करते हैं. उसी तरह क्यों ना गायों के लिए गौ-सवामनी का आयोजन करना शुरू किया जाए.

जुड़ सकेंगे आमजन और गौभक्त

आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि गौ-सवामनी के नाम पर आम लोग और गौभक्त जुड़ सकेंगे. साथ ही गायों के लिए सभी लोग चारे, पानी, फल और सब्जी आदि की दान के माध्यम से व्यवस्था कर सकेंगे. इससे गायों को जनसहभागिता से हरा चारा मिल सकेगा.

आवारा गौवंश से मिलेगी मुक्ति

आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि इस नवाचार के माध्यम से जहां आमजन गायों की सेवा से जुड़ेगा. वहीं शहर में घूमने वाले आवारा गोवंश को नगर निगम की गौशाला में पहुंचाया जा सकेगा. इससे शहर स्वच्छ रहेगा और गोवंश की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी. गौरतलब है कि शहर में हर तरफ आवारा गोवंश घूमता रहता है, जिसको ना तो समय पर चारा मिल पाता है और ना ही छाया, पानी की समुचित व्यवस्था हो पाती है. ऐसे में गौ-सवामनी के माध्यम से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और गायों की देखभाल हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.