ETV Bharat / city

खबर का असर: उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे ऊंचा नगला पर बनाई चेकपोस्ट, 20 जवानों का लगाया जाब्ता - राजस्थान में लॉकडाउन

ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे ऊंचा नगला के हालातों का रियलिटी चेक किया था. मौके पर पाई गई अव्यवस्थाओं को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उसके बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ऊंचा नगला, रारह और गुनसारा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे. ऊंचा नगला बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को चेक पोस्ट स्थापित कर 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भी तैनात किया.

lockdown in rajasthan,  bharatpur news
खबर का असर
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:57 PM IST

भरतपुर. राजस्थान सरकार ने 10 मई से प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू किया है. ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर के ऊंचा नगला के हालातों का रियलिटी चेक किया था. मौके पर पाई गई अव्यवस्थाओं को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उसके बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ऊंचा नगला, रारह और गुनसारा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे. ऊंचा नगला बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को चेक पोस्ट स्थापित कर 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भी तैनात कर दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश बॉर्डर रारह और गुनसारा पर तैनात दो एएसआई व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

पढ़ें: Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता

शिफ्ट में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर ऊंचा नगला पर चेक पोस्ट स्थापित कर दी है. यहां 20 जवानों का जाब्ता लगाया गया है. जो 24 घंटे 8-8 घंटे की शिफ्ट में तैनात रहेंगे. यूपी से आने वाले सभी वाहनों व लोगों से पूछताछ करेंगे. साथ ही सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों को ही राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.

खबर का असर

उत्तर प्रदेश से राजस्थान आने वाले अन्य यात्रियों को 72 घंटे के अंदर कराई गई आरटी-पीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हाेने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिन पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें या तो वापस लौटा दिया जाएगा या फिर क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

2 एएसआई व 1 कांस्टेबल निलंबित

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ किए गए बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर रारह बॉर्डर पर तैनात एएसआई दौजीराम, गुनसारा चौकी इंचार्ज एएसआई चतुर्भुज सिंह और यहां तैनात एक कांस्टेबल विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं चौकी पर तैनात 4 कांस्टेबलों को थाना उद्योग नगर वापस भेज कर, गुनसारा चौकी पर नया पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने 10 मई को 'भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर भी सिर्फ औपचारिकता' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जमीनी हालातों की हकीकत उजागर की थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से लगे हुए सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया.

भरतपुर. राजस्थान सरकार ने 10 मई से प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू किया है. ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर के ऊंचा नगला के हालातों का रियलिटी चेक किया था. मौके पर पाई गई अव्यवस्थाओं को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उसके बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ऊंचा नगला, रारह और गुनसारा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे. ऊंचा नगला बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को चेक पोस्ट स्थापित कर 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भी तैनात कर दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश बॉर्डर रारह और गुनसारा पर तैनात दो एएसआई व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

पढ़ें: Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता

शिफ्ट में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर ऊंचा नगला पर चेक पोस्ट स्थापित कर दी है. यहां 20 जवानों का जाब्ता लगाया गया है. जो 24 घंटे 8-8 घंटे की शिफ्ट में तैनात रहेंगे. यूपी से आने वाले सभी वाहनों व लोगों से पूछताछ करेंगे. साथ ही सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों को ही राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.

खबर का असर

उत्तर प्रदेश से राजस्थान आने वाले अन्य यात्रियों को 72 घंटे के अंदर कराई गई आरटी-पीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हाेने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिन पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें या तो वापस लौटा दिया जाएगा या फिर क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

2 एएसआई व 1 कांस्टेबल निलंबित

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ किए गए बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर रारह बॉर्डर पर तैनात एएसआई दौजीराम, गुनसारा चौकी इंचार्ज एएसआई चतुर्भुज सिंह और यहां तैनात एक कांस्टेबल विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं चौकी पर तैनात 4 कांस्टेबलों को थाना उद्योग नगर वापस भेज कर, गुनसारा चौकी पर नया पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने 10 मई को 'भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर भी सिर्फ औपचारिकता' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जमीनी हालातों की हकीकत उजागर की थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश से लगे हुए सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.