भरतपुर. धौलपुर विधायक गिर्राज मलिंगा को वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व दस्यु और 15 हजार के इनामी जगन गुर्जर को पकड़ने में मध्य प्रदेश पुलिस भी मदद करेगी. इस संबंध में भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से संपर्क किया है. वहीं भरतपुर रेंज पुलिस भी जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है.
खमेसरा ने बताया कि जगन गुर्जर ने अलग-अलग वीडियो वायरल कर मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में भरतपुर रेंज से जगन पर 10 हजार और धौलपुर एसपी की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही जगन को दस्तयाब करने के लिए रेंज पुलिस जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है. खमेसरा ने बताया कि जगन को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से भी बात की है और उन्होंने मदद का पूरा आश्वासन दिया है. एक सवाल के जवाब में खमेसरा ने बताया कि जगन द्वारा जहां-जहां जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उन सभी को कार्रवाई कर मुक्त कराया जाएगा.
गौरतलब है कि जगन ने लगातार अलग-अलग वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) कर मलिंगा को धमकी दी है. जगन ने तीन वीडियो वायरल किए हैं. रेंज आईजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति जगन के साथ इन वीडियो को वायरल कर रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.