ETV Bharat / city

MP Police to help arrest Jagan Gurjar: जगन गुर्जर को पकड़ने में MP पुलिस करेगी मदद, भरतपुर आईजी ने चंबल रेंज आईजी से किया संपर्क - Bari MLA on Dacoit Jagan Gurjar Video

धौलपुर विधायक गिर्राज मलिंगा को वीडियो के जरिए मारने की धमकी देने वाले पूर्व दस्यु जगन गुर्जर (Jagan Gurjar threatened to Kill Girraj Malinga) को पकड़ने के लिए अब मध्य प्रदेश पुलिस भी मदद करेगी. भरतपुर के आईजी ने एमपी के चंबल रेंज आईजी से इस बारे में सहयोग की अपील की है और उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया है.

MP Police to help arrest Jagan Gurjar
जगन गुर्जर को पकड़ने में MP पुलिस करेगी मदद
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 11:05 PM IST

भरतपुर. धौलपुर विधायक गिर्राज मलिंगा को वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व दस्यु और 15 हजार के इनामी जगन गुर्जर को पकड़ने में मध्य प्रदेश पुलिस भी मदद करेगी. इस संबंध में भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से संपर्क किया है. वहीं भरतपुर रेंज पुलिस भी जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है.

खमेसरा ने बताया कि जगन गुर्जर ने अलग-अलग वीडियो वायरल कर मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में भरतपुर रेंज से जगन पर 10 हजार और धौलपुर एसपी की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही जगन को दस्तयाब करने के लिए रेंज पुलिस जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है. खमेसरा ने बताया कि जगन को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से भी बात की है और उन्होंने मदद का पूरा आश्वासन दिया है. एक सवाल के जवाब में खमेसरा ने बताया कि जगन द्वारा जहां-जहां जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उन सभी को कार्रवाई कर मुक्त कराया जाएगा.

जगन गुर्जर को पकड़ने में MP पुलिस करेगी मदद, भरतपुर आईजी ने चंबल रेंज आईजी से किया संपर्क

पढ़ें: Jagan Gurjar threatened to Girraj Malinga: 4 दिन बाद हरकत में आई पुलिस, 15000 का इनाम घोषित...50 बीघा जमीन ली कब्जे में, लगातार हो रही दबिश

गौरतलब है कि जगन ने लगातार अलग-अलग वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) कर मलिंगा को धमकी दी है. जगन ने तीन वीडियो वायरल किए हैं. रेंज आईजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति जगन के साथ इन वीडियो को वायरल कर रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर. धौलपुर विधायक गिर्राज मलिंगा को वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व दस्यु और 15 हजार के इनामी जगन गुर्जर को पकड़ने में मध्य प्रदेश पुलिस भी मदद करेगी. इस संबंध में भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से संपर्क किया है. वहीं भरतपुर रेंज पुलिस भी जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है.

खमेसरा ने बताया कि जगन गुर्जर ने अलग-अलग वीडियो वायरल कर मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में भरतपुर रेंज से जगन पर 10 हजार और धौलपुर एसपी की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही जगन को दस्तयाब करने के लिए रेंज पुलिस जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है. खमेसरा ने बताया कि जगन को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के चंबल रेंज आईजी से भी बात की है और उन्होंने मदद का पूरा आश्वासन दिया है. एक सवाल के जवाब में खमेसरा ने बताया कि जगन द्वारा जहां-जहां जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उन सभी को कार्रवाई कर मुक्त कराया जाएगा.

जगन गुर्जर को पकड़ने में MP पुलिस करेगी मदद, भरतपुर आईजी ने चंबल रेंज आईजी से किया संपर्क

पढ़ें: Jagan Gurjar threatened to Girraj Malinga: 4 दिन बाद हरकत में आई पुलिस, 15000 का इनाम घोषित...50 बीघा जमीन ली कब्जे में, लगातार हो रही दबिश

गौरतलब है कि जगन ने लगातार अलग-अलग वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) कर मलिंगा को धमकी दी है. जगन ने तीन वीडियो वायरल किए हैं. रेंज आईजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति जगन के साथ इन वीडियो को वायरल कर रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.