भरतपुर. जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. बुधवार शाम को शहर की मुखर्जी नगर कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक से तीन बाइक सवार बदमाश दुकान में रखी करीब 90 हजार रुपए की नकदी लूट कर भाग गए. स्टोर संचालक ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को आता देख बदमाश बाइक को छोड़कर पैदल ही नकदी ले (Miscreants looted case in Bharatpur) भागे.
दुकानदार नेत्रपाल सिंह ने बताया कि लोहागढ़ स्टेडियम के पास वह बुधवार शाम को दुकान पर अकेला बैठा था. अचानक एक यूपी नंबर की बुलेट बाइक पर तीन लोग आए और एक ने आते ही उसे थप्पड़ मारा. दूसरे बदमाश ने टेबल की दराज में रखी दो दिनों की दुकानदारी की करीब 90 हजार रुपए की नकदी निकाल ली. दुकानदार ने जैसे ही मोबाइल से वीडियो बनानी चाही, उनमें से एक युवक ने पीड़ित का मोबाइल छीन कर जमीन पर दे मारा और मोबाइल टूट गया. आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि चीख पुकार की, तो गोली मार देंगे. लेकिन फिर भी पीड़ित ने हिम्मत कर शोर मचाया. शोर सुनकर लोग दुकान की तरफ आने लगे तो अपने आपको घिरा देखकर तीनों आरोपी पैसा लेकर पैदल ही भाग गए.
पढ़ें: Churu crime news: दिनदहाड़े बाइक सवार से दो लाख रुपए पार किए पार, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की बाइक कब्जे में ले ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में मामला मारपीट का लग रहा है. जानकारी में आया है कि मंगलवार को एक एमआर दवाई बेचने आया था, लेकिन रेट को लेकर दुकानदार नेत्रपाल और एमआर के बीच कहासुनी हो गई. आशंका है कि वही एमआर बुधवार को अपने साथियों को लेकर दुकान पर आया और घटना हुई. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.