भरतपुर. पहाड़ी थाना इलाके में छपरा क्रेशर के संचालक और स्टाफ पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाश क्रेशर संचालक से रंगदारी मांग रहे थे. मना करने पर बदमाश क्रेशर पर पहुंचे और कैबिन में घुसकर वहां मौजूद स्टाफ पर लाठियों से हमला बोल दिया. बदमाशों की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में दलित महिला से मारपीट...मेडिकल के लिए भी भटकना पड़ा परिजन को
एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि क्रेशर पर काम कर रहे कर्मचारियों पर हमले की सूचना मिली है. संबंधित थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस मामलें में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. अगर केस दर्ज होता है तो बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
चित्तौड़गढ़ में कार की तलाशी में मिली पिस्तौल
निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपित कार में पिस्तौल लेकर घूम रहा था. तलाशी के बाद इसके कब्जे से पिस्तौल बरामद हुई है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपित से पूछताछ जारी है.