भरतपुर. शहर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जनसुनवाई करने पहुंचे. जहां लोगों ने भिन्न मामलों को लेकर उनके सामने अपनी फरियाद रखी. इसी दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में आगामी साढ़े 4 साल तक केवल सत्ता परिवर्तन का सपना ही देख सकती है.
शहर में शनिवार को जनसुनवाई करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वे गारंटी देते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने के लिए भाजपा सिर्फ सपना ही देखती रह जाएगी. दूसरी तरफ उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर कहा कि आज जिले में कच्छा बनियान गिरोह द्वारा रोजाना लूट और मर्डर करने की वारदातों को लेकर ज्यादा अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि इस गैंग ने सिर्फ एक ही वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस ने उस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस और सरकार पर आरोप कोई भी लगा सकता है लेकिन सरकार और पुलिस अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर कस्बे में अवैध शराब बनाने व बेचने का धंधा चल रहा है. जिस को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है. क्योंकि अभी तक जहरीली शराब के सेवन से विगत 5 वर्षों में करीब 35 से 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: NDRF ने 117 लोगों को बचाया
साथ ही चंबल जल परियोजना का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसे तेज किया जाएगा. जनसुनवाई में ज्यादातर लोग तबादले और पंचायतों के परिसीमन को लेकर आए हैं लेकिन यह स्पष्ट है कि इच्छा के मुताबिक तबादले नहीं किए जाएंगे. दरअसल विश्वेन्द्र सिंह प्रदेश कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री है. और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के महाराजा भी रहे है. जहां आज भी उनकी जनसुनवाई में जो भी फरियादी आते हैं जो बेहद सहमे हुए दिखाई देते हैं.