भरतपुर. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हमले में घायल हुई भरतपुर सांसद रंजीता कोली को कॉल कर उनका कुशलक्षेम पूछा. वहीं भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने आरोपियों की पहचान और तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.
गुरुवार आधी रात को हमले में घायल हुई भरतपुर सांसद रंजीता कोली को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना. इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को सांसद रंजीता कोली का बेहतर उपचार करने के निर्देश भी दिए हैं. डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर सांसद पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी करने के लिए भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद सुबह जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई घायल सांसद रंजीता कोली से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे सांसद रंजीता के निजी सचिव से बात हो गई थी और उसके बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों और चिकित्सा प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया था. उनको प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि रात को सांसद रंजीता कोली पर हमले की सूचना के तुरंत बाद नाकाबंदी करा दी गई है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम भी गठित की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. गुरुवार रात 11:30 बजे वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जा रहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर चार पांच बदमाशों ने पथराव कर दिया था, जिसमें सांसद रंजीता कोली को चोटें आईं हैं. फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. सभी बदमाश फरार हैं. पुलिस प्रशासन बदमाशों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुटा हुआ है.