ETV Bharat / city

भरतपुर: प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन, हाथरस गैंगरेप पर मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने शनिवार को शहर के शास्त्री पार्क से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर लोग एक महीने तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, तो हम इस बीमारी से निजात पा सकेंगे. साथ ही उन्होंने हाथरस गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की.

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:01 PM IST

mass movement against Corona, Mahesh Joshi's statement
प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन

भरतपुर. जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी शनिवार को भरतपुर पहुंचे और शहर के शास्त्री पार्क से कोरोना के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत की. इस दौरान जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि अगर एक महीने देश की जनता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करे, तो हम इस महामारी से जल्द निजात पा सकते हैं. इसके अलावा हाथरस गैंग रेप को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन

हाथरस गैंग रेप मामले पर जिला प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून की अवेहलना की गई है. हाथरस की घटना के लिए नैतिक रूप से मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है.

पढ़ें- मुख्य सचेतक ने CM को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने का आग्रह

हाथरस कांड में पीड़िता के परिजनों के बिना उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया और दलील दी कि शव खराब हो जाता, इसलिए शव का दाह संस्कार किया गया. ये दलील बिल्कुल गलत है. जिनकी जिम्मेदारी रक्षा करने की है वे खुद कानून हाथ में लेकर काम कर रहे हैं. देश में सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश में राज सिर्फ कानून का होता है.

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर मंत्री जोशी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था सही है. अगर बीजेपी को लगता है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, तो वे राजस्थान में आएं और देखें. अगर बीजेपी कोई सकारात्मक सुझाव देती है तो सरकार उसे लागू करेगी. इसके अलावा जिले में बढ़ते अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है. अगर पुलिस कोई कोताही करेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- यदि चुनाव 4 महीने आगे शिफ्ट हो जाए, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगाः शांति धारीवाल

इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि देश के बड़े-बड़े चिकित्सकों का कहना है कि अगर देश में सभी एक महीने तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे तो जल्द से कोरोना से निजात पाई जा सकती है.

भरतपुर. जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी शनिवार को भरतपुर पहुंचे और शहर के शास्त्री पार्क से कोरोना के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत की. इस दौरान जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि अगर एक महीने देश की जनता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करे, तो हम इस महामारी से जल्द निजात पा सकते हैं. इसके अलावा हाथरस गैंग रेप को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन

हाथरस गैंग रेप मामले पर जिला प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून की अवेहलना की गई है. हाथरस की घटना के लिए नैतिक रूप से मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है.

पढ़ें- मुख्य सचेतक ने CM को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने का आग्रह

हाथरस कांड में पीड़िता के परिजनों के बिना उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया और दलील दी कि शव खराब हो जाता, इसलिए शव का दाह संस्कार किया गया. ये दलील बिल्कुल गलत है. जिनकी जिम्मेदारी रक्षा करने की है वे खुद कानून हाथ में लेकर काम कर रहे हैं. देश में सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश में राज सिर्फ कानून का होता है.

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर मंत्री जोशी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था सही है. अगर बीजेपी को लगता है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, तो वे राजस्थान में आएं और देखें. अगर बीजेपी कोई सकारात्मक सुझाव देती है तो सरकार उसे लागू करेगी. इसके अलावा जिले में बढ़ते अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है. अगर पुलिस कोई कोताही करेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- यदि चुनाव 4 महीने आगे शिफ्ट हो जाए, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगाः शांति धारीवाल

इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि देश के बड़े-बड़े चिकित्सकों का कहना है कि अगर देश में सभी एक महीने तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे तो जल्द से कोरोना से निजात पाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.