भरतपुर. जिले में आये दिन हो रही लूट, चोरी और हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है. जिससे नाराज होकर रविवार को व्यापारियों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक से सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे होकर बाजार में आक्रोश रैली निकाली. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने लक्ष्मण मन्दिर चौक से रैली शुरू की जो मुख्य बाजार से होते हुए बिजलीघर चौराहे पर खत्म हुई.
इस मौके पर व्यापारीयों ने कहा कि एक महीने पहले दिनदहाड़े महिला की हत्या हुई थी. लेकिन पुलिस ने एक निर्दोष को मुजरिम बनाकर जेल भेज दिया. जबकि महिला के असली हत्यारे खुलेआम घूम रहे है. कल भी देर रात एक व्यापारी को गोली मारकर लूट कर ली गई. इस घटना को लेकर भी व्यापारियों में काफी रोष है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तब तक व्यापारी ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. व्यापारियों ने एक टीम का भी गठन किया है जो आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा.