भरतपुर. शहर के मेयर अभिजीत द्वारा लिंगानुपात पर बोलते हुए जाट समाज के ऊपर एक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके बयान को लेकर जाट समाज में रोष व्याप्त है. जाट समाज का कहना है कि मेयर सार्वजनिक रूप से पूरे समाज से माफी मांगें, नहीं तो जाट समाज आंदोलन करेगा.
बता दें कि RD गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं और प्रोफेसरों के बीच संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मेयर अभिजीत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए. मेयर अभिजीत ने अपने संबोधन में लिंगानुपात पर बोलते हुए एक विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में लिंगानुपात पुरुषों से ज्यादा लड़कियों का रहता है लेकिन भारत में उल्टा है. भारत के राज्यों में करीब 927 लड़कियों पर 1000 पुरुष है. जितना ध्यान हम लड़कों पर देते हैं, उससे काफी कम ध्यान हम लड़कियों पर देते हैं. इसी बीच उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला.
यह भी पढ़ें. भरतपुर : स्कूल के प्रिसिंपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, वीडियो VIRAL
मेयर ने कहा कि हरियाणा में 1000 पुरुषों पर 800 लड़कियां हैं, कहीं उससे भी कम है. हरियाणा में एक विभिन्न प्रकार की जातियों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है क्योंकि वहां जिन लोगों की शादियां नहीं होती, वे दूसरी जगह से शादियां करके लाते हैं. ये खास तौर पर जाट समुदाय के लोग करते हैं. जाट समुदाय के लोग दूसरी जगह से शादी करके लाते हैं, उनकी संतान होती है. मेयर इसके बाद विवादित बातें बोलते गए.
यह भी पढ़ें. भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
वहीं, इस बयान के बाद जाट समुदाय के लोगों में काफी रोष है. मेयर अभिजीत के बयान के बाद जाट समुदाय की तरफ से तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. इसी बीच जाट नेता नेम सिंह फौजदार ने इस बयान के बाद कहा कि मेयर अभिजीत ने जो बयान दिया है, इसका उनके पास कोई प्रमाण पत्र है क्या.
उन्होंने कहा कि हर जाति में लोग दूसरी जाति में शादी करते हैं लेकिन मेयर अभिजीत ने जाट समुदाय का नाम लेकर उसको अपमानित किया है. इस बयान को लेकर मेयर अभिजीत को माफी मांगनी चाहिए. अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो जाट समुदाय के लोग सड़क पर उतरेंगे.