भरतपुर. विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए हाल ही में राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद पुलिस प्रशासन भी सचेत हो गया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मंगलवार को उन्हे मास्क वितरित किए गए. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही पुलिस लाइन और पुलिस थानों पर पुलिसकर्मी मास्क लगाकर काम करते हुए नजर आए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ मूल सिंह राणा ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के बाद मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से पुलिस लाइन और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को करीब 2 हजार मास्क बांटे गए. साथ ही थानों और कार्यालयों में कर्मचारियों के हाथ साफ करने के लिए सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यातायात व्यवस्था और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रहती है, इसलिए आवश्यक निर्देश के साथ सभी को मास्क बांटे गए हैं. साथ ही मास्क लगाकर ही ड्यूटी करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें. टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के चेंबर में परिवादी भी मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि देश भर में करीब 134 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है. वहीं अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.