भरतपुर. शहर में एक विवाहिता ने रेलकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता तीन बच्चों की मां है. वहीं रेलकर्मी का आरोप है कि उधार के रुपए देने से बचने के लिए महिला ने झूठा आरोप लगाया है.
दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला ने लिखा है कि उसका पति फेरी लगाकर कपड़े बेचता है. 4 अप्रैल को वो अपने पति और तीन बच्चों के साथ भरतपुर आई थी. वे रेलवे कॉलोनी में किराए पर रहने के लिए कमरा तलाश रहे थे. उसी दौरान रेलकर्मी मेघ सिंह से कमरा दिलाने की बात हुई. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नम्बर दे दिए.
बाद में पीड़िता का परिवार रनजीत नगर में किराए के मकान में रहने लग गया. महिला का आरोप है कि 11 अप्रैल को उसका पति बच्चों को साथ लेकर बाजार सामान लेने गए थे. आरोप है कि इसी दौरान मेघ सिंह आया और उसे कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पति के लौटने पर सारी घटना बताई और पुलिस को भी सूचना दी.
पढ़ें- FB पर ब्लैकमेलिंग से परेशान IAS की तैयारी कर रहे बेंगलुरु के युवक ने की आत्महत्या
वहीं आरोपी मेघसिंह का कहना है कि कपड़े बेचने वाले व्यक्ति को वह पहले से जानता है. उसने 13 हजार रुपए उधार लिए थे. उधारी की रकम लौटानी नहीं पड़े, इसलिए उस पर झूठा आरोप लगाया है.