भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. इस बार परीक्षार्थियों को 3 घंटे की अवधि में बिना किसी अंतराल के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र हल करने होंगे.
वहीं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार पांडे ने बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 17 अगस्त से होंगी. उन्होंने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 6 सितंबर तक आयोजित होंगी. जबकि, बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अगस्त, बीकॉम तृतीय वर्ष व बीसीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त तक आयोजित होंगी.
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को एक प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1.30 घंटे का समय दिया जाएगा. विद्यार्थियों को लगातार 3 घंटे की अवधि में दो अलग-अलग प्रश्नपत्र बिना किसी अंतराल के हल करने होंगे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएंगी. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 तक आयोजित होगी.
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 73 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी. परीक्षा में बीए तृतीय वर्ष के 24,680 विद्यार्थी, बीकॉम तृतीय वर्ष के 600, बीसीए तृतीय वर्ष के 2882 और बीए ऑनर्स के 9 विद्यार्थी भाग लेंगे.