ETV Bharat / city

lohagarh Kesari Dangal: लोहागढ़ केसरी दंगल शुरू, लोहागढ़ केसरी के विजेता का कल होगा फैसला

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 10:08 PM IST

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार से लोहागढ़ केसरी दंगल शुरू हुआ. इस दो दिवसीय दंगल में उत्तर भारत के कई राज्यों से करीब 100 पहलवान भाग लेने पहुंचे हैं. लोहागढ़ केसरी, लोहागढ़ कुमार और लोहागढ़ किशोर के खिताब के लिए रविवार को तीनों वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले (Final matches of Lohagad Kesari Dangal on Sunday) होंगे.

lohagarh Kesari Dangal competition in Bharatpur
हागढ़ केसरी के विजेता का कल होगा फैसला

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को लोहागढ़ केसरी दंगल का शुभारंभ हुआ. दंगल में राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के पहलवान पहुंचे. दंगल का राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर उद्घाटन (lohagarh Kesari Dangal competition in Bharatpur) किया. उद्घाटन मैच में भरतपुर के पहलवान कुशपाल फुलवारा एवं भूपेंद्र पहाड़ी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुशपाल को विजय मिली.

लोहागढ़ केसरी दंगल के आयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया 2 दिवसीय दंगल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के करीब 100 पहलवान भाग लेने पहुंचे हैं. शनिवार को राज्यमंत्री ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया.

लोहागढ़ केसरी दंगल शुरू, लोहागढ़ केसरी के विजेता का कल होगा फैसला

पढ़ें: दंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब

कप्तान ने बताया कि पहले दिन लोहागढ़ केसरी, लोहागढ़ कुमार और लोहागढ़ किशोर के पहले राउंड के मुकाबले हुए. इनमें लोहागढ़ केसरी खिताब के लिए पहले राउंड में सुमित छत्रसाल ने दीपक पास्ता को, अशोक बांसरोली ने दीपक को, कुशपाल फुलवारा ने भूपेंद्र पहाड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. इसी तरह लोहागढ़ कुमार और लोहागढ़ केसरी के पहले राउंड के कई मुकाबले हुए. रविवार को तीनों वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे.

पढ़ें: देवगढ़ में 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन

लोहागढ़ केसरी के विजेता को 1 लाख रुपए और एक चांदी का बुर्ज, उपविजेता को 41 हजार रुपए, लोहागढ़ कुमार मुकाबले के विजेता को 41 हजार रुपए का इनाम और लोहागढ़ किशोर के विजेता को 15 हजार रुपए और एक शील्ड प्रदान की जाएगी. लोहागढ़ दंगल के उद्घाटन पर राज्य मंत्री के साथ ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और यूआईटी सचिव केके गोयल समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को लोहागढ़ केसरी दंगल का शुभारंभ हुआ. दंगल में राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के पहलवान पहुंचे. दंगल का राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर उद्घाटन (lohagarh Kesari Dangal competition in Bharatpur) किया. उद्घाटन मैच में भरतपुर के पहलवान कुशपाल फुलवारा एवं भूपेंद्र पहाड़ी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुशपाल को विजय मिली.

लोहागढ़ केसरी दंगल के आयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया 2 दिवसीय दंगल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के करीब 100 पहलवान भाग लेने पहुंचे हैं. शनिवार को राज्यमंत्री ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया.

लोहागढ़ केसरी दंगल शुरू, लोहागढ़ केसरी के विजेता का कल होगा फैसला

पढ़ें: दंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब

कप्तान ने बताया कि पहले दिन लोहागढ़ केसरी, लोहागढ़ कुमार और लोहागढ़ किशोर के पहले राउंड के मुकाबले हुए. इनमें लोहागढ़ केसरी खिताब के लिए पहले राउंड में सुमित छत्रसाल ने दीपक पास्ता को, अशोक बांसरोली ने दीपक को, कुशपाल फुलवारा ने भूपेंद्र पहाड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. इसी तरह लोहागढ़ कुमार और लोहागढ़ केसरी के पहले राउंड के कई मुकाबले हुए. रविवार को तीनों वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे.

पढ़ें: देवगढ़ में 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन

लोहागढ़ केसरी के विजेता को 1 लाख रुपए और एक चांदी का बुर्ज, उपविजेता को 41 हजार रुपए, लोहागढ़ कुमार मुकाबले के विजेता को 41 हजार रुपए का इनाम और लोहागढ़ किशोर के विजेता को 15 हजार रुपए और एक शील्ड प्रदान की जाएगी. लोहागढ़ दंगल के उद्घाटन पर राज्य मंत्री के साथ ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और यूआईटी सचिव केके गोयल समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.

Last Updated : Mar 12, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.