ETV Bharat / city

भरतपुर: शराब की दुकानें बंद करवाने बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं... - bharatpur news

भरतपुर में गुरुवार को 300-400 महिलाएं शराब की दुकान बंद करवाने पहुंच गईं. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं से समझाइश की और उन्हें उनके घर रवाना किया.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
शराब दुकान को बंद कराने के लिए लाठियां लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:58 PM IST

भरतपुर. शहर में स्थित एक शराब ठेके को बंद कराने के लिए एक मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं हाथों में डंडे लेकर शराब की दुकान पर एकत्रित हो गई और दुकान को बंद कराने की जिद करते हुए विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दी.

शराब दुकान को बंद कराने के लिए लाठियां लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर महिलाओं को वापस अपने घर भिजवाया. महिलाओं का आरोप है कि उनके मोहल्ले में शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए क्योंकि, शराब के सेवन से उनके मोहल्ले के कई व्यक्ति और युवक जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा शराब का नशा कर घर आने पर लोग अपनी पत्नियों की पिटाई करते हैं और मजदूरी कर जो भी कमाते है उसकी शराब पी जाते हैं. ऐसे में फिर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा.

पढ़ें: कोटा: लॉकडाउन में चल रहे निर्माणकार्यों का जायजा लेने पहुंचें मंत्री धारीवाल

बता दें कि मसला कोतवाली क्षेत्र के बड़ा मोहल्ला का है. जब लॉकडाउन के दौरान कई दिनों बाद आज शराब की दुकान खुली थी लेकिन, उसका पता चलते ही परेशान महिलाएं सैकड़ों की तादाद में वहां शराब की दुकान पर इकट्ठी हो गयी और विरोध शुरू कर हंगामा खड़ा कर दिया.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
शराब दुकान को बंद कराने के लिए लाठियां लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के अनुसार लॉकडाउन में लम्बे समय तक शराब के ठेके बंद होने से उनके घरों और मोहल्ले में बेहद सुख चैन रहा पर अब सरकार द्वारा फिर से शराब की दुकानों को खोलने के निर्णय के बाद उनके लोग फिर से शराब का सेवन करेंगे और जो रूपये कमाते हैं उसकी शराब पीयेंगे और महिलाओं के साथ मारपीट करेंगे.

पढ़ें: जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़

पुलिस के अनुसार मोहल्ले में शराब की दुकान खुली थी. लेकिन, वहां मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठी हो गयी और विरोध शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं का कहना है कि इसलिए शराब की दुकान को नहीं खुलने देंगे. करीब 300-400 महिलाएं विरोध प्रदर्शन में शामिल थी, जिनको समझाइश कर घरों को भेज दिया गया है.

भरतपुर. शहर में स्थित एक शराब ठेके को बंद कराने के लिए एक मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं हाथों में डंडे लेकर शराब की दुकान पर एकत्रित हो गई और दुकान को बंद कराने की जिद करते हुए विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दी.

शराब दुकान को बंद कराने के लिए लाठियां लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर महिलाओं को वापस अपने घर भिजवाया. महिलाओं का आरोप है कि उनके मोहल्ले में शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए क्योंकि, शराब के सेवन से उनके मोहल्ले के कई व्यक्ति और युवक जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा शराब का नशा कर घर आने पर लोग अपनी पत्नियों की पिटाई करते हैं और मजदूरी कर जो भी कमाते है उसकी शराब पी जाते हैं. ऐसे में फिर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा.

पढ़ें: कोटा: लॉकडाउन में चल रहे निर्माणकार्यों का जायजा लेने पहुंचें मंत्री धारीवाल

बता दें कि मसला कोतवाली क्षेत्र के बड़ा मोहल्ला का है. जब लॉकडाउन के दौरान कई दिनों बाद आज शराब की दुकान खुली थी लेकिन, उसका पता चलते ही परेशान महिलाएं सैकड़ों की तादाद में वहां शराब की दुकान पर इकट्ठी हो गयी और विरोध शुरू कर हंगामा खड़ा कर दिया.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
शराब दुकान को बंद कराने के लिए लाठियां लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के अनुसार लॉकडाउन में लम्बे समय तक शराब के ठेके बंद होने से उनके घरों और मोहल्ले में बेहद सुख चैन रहा पर अब सरकार द्वारा फिर से शराब की दुकानों को खोलने के निर्णय के बाद उनके लोग फिर से शराब का सेवन करेंगे और जो रूपये कमाते हैं उसकी शराब पीयेंगे और महिलाओं के साथ मारपीट करेंगे.

पढ़ें: जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़

पुलिस के अनुसार मोहल्ले में शराब की दुकान खुली थी. लेकिन, वहां मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठी हो गयी और विरोध शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं का कहना है कि इसलिए शराब की दुकान को नहीं खुलने देंगे. करीब 300-400 महिलाएं विरोध प्रदर्शन में शामिल थी, जिनको समझाइश कर घरों को भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.