ETV Bharat / city

जाट आरक्षण को लेकर गहलोत सरकार ने केंद्र के पाले में डाली गेंद, केंद्रीय मंत्री संग आज होगी वार्ता

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 12:29 PM IST

गहलोत सरकार ने जाट आरक्षण की मांग को केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. ऐसे में अब जाटों को अपने हक की मांग केंद्र सरकार से करनी पड़ेगी. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में सोमवार को जाट प्रतिनिधिमंडल को बुलाया वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता के बाद क्या कुछ होगा, इस पर जाट नेता फैसला लेंगे.

jat delegation and thawarchand gehlot talks today, jat demand reservation, जाट आरक्षण की मांग,  गहलोत सरकार, gehlot government, जाट प्रतिनिधिमंडल और थावरचंद गहलोत संग वार्ता आज, जयपुर की लेटेस्ट खबर, आरक्षण की खबर
केंद्रीय मंत्री संग आज होगी वार्ता

भरतपुर. प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन का रुख बदल गया है. क्योंकि गहलोत सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने के लिए सिफारिश चिट्ठी केंद्र सरकार को भेज दी है. उसके बाद अब गहलोत सरकार ने यह गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जाट प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है, जिनके साथ धौलपुर-करौली से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया भी मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री संग आज होगी वार्ता

दरअसल, राज्य में 31 जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण का लाभ पहले से ही मिला हुआ है. लेकिन भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण से वंचित रखा गया है. इस मांग के लिए दोनों जिलों के जाट आंदोलनरत हैं और विगत महीने भी जाटों ने इस मांग के लिए आंदोलन की घोषणा कर दी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने वार्ता कर उनकी मांग पूरी करते हुए केंद्र को सिफारिश चिट्ठी लिख दी थी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

उधर, जाट नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा मांग पूरी करने के बाद अब केंद्र सरकार को हमारी मांग पूरी करनी होगी, जिसके लिए दिल्ली में मंत्री ने वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है. केंद्र सरकार हमारी मांग के लिए सकारात्मक लगती है और वार्ता के बाद हम फैसला लेंगे की आगे क्या करना है.

भरतपुर. प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन का रुख बदल गया है. क्योंकि गहलोत सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने के लिए सिफारिश चिट्ठी केंद्र सरकार को भेज दी है. उसके बाद अब गहलोत सरकार ने यह गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जाट प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है, जिनके साथ धौलपुर-करौली से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया भी मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री संग आज होगी वार्ता

दरअसल, राज्य में 31 जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण का लाभ पहले से ही मिला हुआ है. लेकिन भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण से वंचित रखा गया है. इस मांग के लिए दोनों जिलों के जाट आंदोलनरत हैं और विगत महीने भी जाटों ने इस मांग के लिए आंदोलन की घोषणा कर दी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने वार्ता कर उनकी मांग पूरी करते हुए केंद्र को सिफारिश चिट्ठी लिख दी थी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

उधर, जाट नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा मांग पूरी करने के बाद अब केंद्र सरकार को हमारी मांग पूरी करनी होगी, जिसके लिए दिल्ली में मंत्री ने वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है. केंद्र सरकार हमारी मांग के लिए सकारात्मक लगती है और वार्ता के बाद हम फैसला लेंगे की आगे क्या करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.