भरतपुर. नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुई भरतपुर मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया चौधरी के पिता बुधवार को भी कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को मीटिंग आयोजित कर पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया.
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आई मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी ने कुछ समय पहले भिवाड़ी (अलवर) स्थित अपने घर पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया चौधरी कुछ समय पहले भी छुट्टी पर भिवाड़ी स्थित अपने घर गई थी. वहां उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था लेकिन परिजनों को पता चल गया और घटना टल गई.
वहीं बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज भरतपुर प्रशासन प्रिया चौधरी के पिता के आने का इंतजार करता रहा, लेकिन देर शाम तक वह नहीं पहुंचे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन नहीं है पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को मेल के माध्यम से अवगत करा दिया.
प्राचार्य का विवादित बयान
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव ने बयान दिया था कि प्रिया चौधरी के पिता से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उसके घर पर होने की बात कही थी. साथ ही प्राचार्य ने बताया था कि प्रिया चौधरी के पिता ने बेटी के साथ मंगलवार शाम तक कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत होने की बात भी कही थी लेकिन बुधवार देर शाम तक भी वह भरतपुर नहीं पहुंचे. ऐसे में सवाल यह है कि जब प्रिया चौधरी मेडिकल कॉलेज भरतपुर से 6 सितंबर को 7 दिन के अवकाश पर घर गई थी, तो अब तक वापस कॉलेज आकर उसने जॉइन क्यों नहीं किया. न ही छुट्टी बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया है.