ETV Bharat / city

नीट परीक्षा में गिरफ्तार प्रिया चौधरी ने कुछ दिन पूर्व की थी आत्महत्या की कोशिश, कॉलेज प्रबंधन के समक्ष नहीं आए छात्रा के पिता - Bharatpur Medical College

नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ी गई छात्रा प्रिया चौधरी के छात्र बुधवार को भरतपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के समक्ष नहीं प्रस्तुत हुए.

नीट परीक्षा,  डमी कैंडिडेट, मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी , भरतपुर मेडिकल कॉलेज , भरतपुर समाचार, neet exam, dummy candidate , medical student priya chaudhary, Bharatpur Medical College,  Bharatpur News
कॉलेज प्रबंधन के समक्ष नहीं आए छात्रा के पिता
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:08 PM IST

भरतपुर. नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुई भरतपुर मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया चौधरी के पिता बुधवार को भी कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को मीटिंग आयोजित कर पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया.

वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आई मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी ने कुछ समय पहले भिवाड़ी (अलवर) स्थित अपने घर पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया चौधरी कुछ समय पहले भी छुट्टी पर भिवाड़ी स्थित अपने घर गई थी. वहां उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था लेकिन परिजनों को पता चल गया और घटना टल गई.

पढ़ें: भरतपुरः अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर NEET की परीक्षा देते छात्रा हुई गिरफ्तार, पिता का दावा बेटी घर पर ही है

वहीं बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज भरतपुर प्रशासन प्रिया चौधरी के पिता के आने का इंतजार करता रहा, लेकिन देर शाम तक वह नहीं पहुंचे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन नहीं है पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को मेल के माध्यम से अवगत करा दिया.

प्राचार्य का विवादित बयान

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव ने बयान दिया था कि प्रिया चौधरी के पिता से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उसके घर पर होने की बात कही थी. साथ ही प्राचार्य ने बताया था कि प्रिया चौधरी के पिता ने बेटी के साथ मंगलवार शाम तक कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत होने की बात भी कही थी लेकिन बुधवार देर शाम तक भी वह भरतपुर नहीं पहुंचे. ऐसे में सवाल यह है कि जब प्रिया चौधरी मेडिकल कॉलेज भरतपुर से 6 सितंबर को 7 दिन के अवकाश पर घर गई थी, तो अब तक वापस कॉलेज आकर उसने जॉइन क्यों नहीं किया. न ही छुट्टी बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया है.

भरतपुर. नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुई भरतपुर मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया चौधरी के पिता बुधवार को भी कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को मीटिंग आयोजित कर पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया.

वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आई मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी ने कुछ समय पहले भिवाड़ी (अलवर) स्थित अपने घर पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया चौधरी कुछ समय पहले भी छुट्टी पर भिवाड़ी स्थित अपने घर गई थी. वहां उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था लेकिन परिजनों को पता चल गया और घटना टल गई.

पढ़ें: भरतपुरः अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर NEET की परीक्षा देते छात्रा हुई गिरफ्तार, पिता का दावा बेटी घर पर ही है

वहीं बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज भरतपुर प्रशासन प्रिया चौधरी के पिता के आने का इंतजार करता रहा, लेकिन देर शाम तक वह नहीं पहुंचे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन नहीं है पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को मेल के माध्यम से अवगत करा दिया.

प्राचार्य का विवादित बयान

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव ने बयान दिया था कि प्रिया चौधरी के पिता से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उसके घर पर होने की बात कही थी. साथ ही प्राचार्य ने बताया था कि प्रिया चौधरी के पिता ने बेटी के साथ मंगलवार शाम तक कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत होने की बात भी कही थी लेकिन बुधवार देर शाम तक भी वह भरतपुर नहीं पहुंचे. ऐसे में सवाल यह है कि जब प्रिया चौधरी मेडिकल कॉलेज भरतपुर से 6 सितंबर को 7 दिन के अवकाश पर घर गई थी, तो अब तक वापस कॉलेज आकर उसने जॉइन क्यों नहीं किया. न ही छुट्टी बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.