भरतपुर. नेशनल हाइवे पर स्थित कंपनी के कर्मचारियों ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया. जब जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई. कंपनी के कर्मियों ने जेसीबी से मृत गाय को उल्टा लटकाकर उसे ले गए और फिर सूखी नदी में फेंक आए.
मामला भुसावर थाना इलाके के खेरली मोड़ स्थित पुलिस चौकी के पास का है. यहां कोई वाहन गाय को टक्कर मारकर फरार हो गए था. हादसे में गाय की मौत हो गई, जिसे नेशनल हाइवे की देखरेख करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने मृत गाय को जेसीबी से उलटा बांध दिया और फिर उसे लटकाते हुए हाइवे से होते हुए काफी दूर बाद सूखी नदी में फेंक आए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कूड़े में मिली नवजात, सांस लेने में हो रही दिक्कत, अब ICU में भर्ती
जब कंपनी के कर्मचारी से इस मामले में पूछा गया तो उसने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि एक गाय की हादसे में मौत हो गई थी, जिसे जेसीबी से बांधकर नदी में दफनाया गया है.