भरतपुर. जिले की सुजान गंगा नहर के किनारे एक अवैध हथियार मिला है. ये हथियार एक अखबार में लिपटा हुआ था और उस पर एक ईंट बंधी हुई थी. स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस हथियार को देखा, वैसे ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, सुबह स्थानीय लोग नहर में मछलियों को दाना डालने के लिए आते हैं. दाना डालते समय एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा कि नहर के किनारे एक अखबार में हथियार पड़ा हुआ है और उस पर एक ईंट बंधी हुई है. जिसके बाद उसने फोन पर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने गोताखोर की मदद से हथियार को बाहर निकलवाया. पुलिस को अंदेशा है कि किसी व्यक्ति ने किसी जुर्म को अंजाम देकर, हथियार छुपाने के लिए नहर में फेंका था. लेकिन जल्दबाजी में वह नहर में ना गिरकर पत्थर पर जा गिरा.
पढ़ें: जोधपुर: महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, मृतका के पति और जेठ सहित 4 लोग गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि नहर के किनारे एक अवैध हथियार पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर उसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही इसे खोलकर देखा जाएगा और उससे ही साफ हो पाएगा कि इसके अंदर क्या है.