ETV Bharat / city

भरतपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़...तस्कर समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

भरतपुर की गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गांव थानाडांग में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफाेड़ किया. कार्रवाई के दाैरान पुलिस काे फैक्ट्री में स्प्रिट से नकली हथकढ़ शराब बनाने के साथ ही घटिया क्वालिटी के अंग्रेजी शराब के पव्वाें पर महंगी शराब की लेबलिंग का काम होता मिला.

illegal liquor factory,  illegal liquor factory in bharatpur
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:08 PM IST

भरतपुर. जिले की गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गांव थानाडांग में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफाेड़ किया. कार्रवाई के दाैरान पुलिस काे फैक्ट्री में स्प्रिट से नकली हथकढ़ शराब बनाने के साथ ही घटिया क्वालिटी के अंग्रेजी शराब के पव्वाें पर महंगी शराब की लेबलिंग का काम होता मिला.

पुलिस टीम को देखकर आरोपी शराब तस्कर रामकुमार गुर्जर व उसका भाई विष्णु सहित 4 अन्य लाेग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. फैक्ट्री में बनाई जाने वाली अवैध शराब को तस्कर पिछले कई दिनों से बयाना कस्बे में नगरपालिका चुनाव में खपा रहे थे.

पढ़ें: बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात

गढ़ीबाजना एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 11 बजे डिप्टी एसपी खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गांव थाना डांग में शराब तस्कर रामकुमार गुर्जर के घर के पास उसके नाेहरे में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस को देखकर आरोपी रामकुमार व उसका भाई विष्णु सहित तीन-चार लोग नाेहरे के पिछले गेट से जंगल की तरफ भाग गए.

एसएचओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान नोहरे में खड़ी कार व कमरों से अंग्रेजी शराब के 835 पव्वे व देशी शराब के 73 पव्वे बरामद किए. इसके अलावा पुलिस को फैक्ट्री में अंग्रेजी व देशी शराब के 2500 से अधिक खाली पव्वे, सैंकड़ों ढक्कन, महंगी ब्रांडेड शराब के लेबल सहित अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 120 लीटर स्प्रिट व शराब बनाने व पैकिंग करने की मशीन बरामद की है. पुलिस काे माैके से एक लग्जरी कार व तीन बाइकें भी बरामद की हैं. तस्कर इन्हीं वाहनाें के जरिए अवैध शराब सप्लाई करते थे.

एसएचओ ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री में स्प्रिट से मशीनाें के जरिए देशी हथकढ़ शराब बनाते हैं। अंग्रेजी शराब के घटिया क्वालिटी के पव्वे खरीद कर उन पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल चिपका कर उन्हें महंगे दामों में सप्लाई करते हैं. पुलिस ने शराब तस्कर थाना डांग निवासी रामकुमार गुर्जर व उसके भाई विष्णु गुर्जर समेत चार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

भरतपुर. जिले की गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गांव थानाडांग में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफाेड़ किया. कार्रवाई के दाैरान पुलिस काे फैक्ट्री में स्प्रिट से नकली हथकढ़ शराब बनाने के साथ ही घटिया क्वालिटी के अंग्रेजी शराब के पव्वाें पर महंगी शराब की लेबलिंग का काम होता मिला.

पुलिस टीम को देखकर आरोपी शराब तस्कर रामकुमार गुर्जर व उसका भाई विष्णु सहित 4 अन्य लाेग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. फैक्ट्री में बनाई जाने वाली अवैध शराब को तस्कर पिछले कई दिनों से बयाना कस्बे में नगरपालिका चुनाव में खपा रहे थे.

पढ़ें: बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात

गढ़ीबाजना एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 11 बजे डिप्टी एसपी खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गांव थाना डांग में शराब तस्कर रामकुमार गुर्जर के घर के पास उसके नाेहरे में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस को देखकर आरोपी रामकुमार व उसका भाई विष्णु सहित तीन-चार लोग नाेहरे के पिछले गेट से जंगल की तरफ भाग गए.

एसएचओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान नोहरे में खड़ी कार व कमरों से अंग्रेजी शराब के 835 पव्वे व देशी शराब के 73 पव्वे बरामद किए. इसके अलावा पुलिस को फैक्ट्री में अंग्रेजी व देशी शराब के 2500 से अधिक खाली पव्वे, सैंकड़ों ढक्कन, महंगी ब्रांडेड शराब के लेबल सहित अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 120 लीटर स्प्रिट व शराब बनाने व पैकिंग करने की मशीन बरामद की है. पुलिस काे माैके से एक लग्जरी कार व तीन बाइकें भी बरामद की हैं. तस्कर इन्हीं वाहनाें के जरिए अवैध शराब सप्लाई करते थे.

एसएचओ ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री में स्प्रिट से मशीनाें के जरिए देशी हथकढ़ शराब बनाते हैं। अंग्रेजी शराब के घटिया क्वालिटी के पव्वे खरीद कर उन पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल चिपका कर उन्हें महंगे दामों में सप्लाई करते हैं. पुलिस ने शराब तस्कर थाना डांग निवासी रामकुमार गुर्जर व उसके भाई विष्णु गुर्जर समेत चार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.