भरतपुर. कोरोना काल (Corona Pandemic) में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लोगों के लिए तमाम उपचार एवं अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई. इसी दौरान तमाम जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने भी लोगों की भरपूर मदद की. भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur BJP MP Ranjita Koli) ने भी कोरोना लॉकडाउन और पूरे संक्रमण काल में अपने क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन और भोजन सामग्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई.
सांसद के इन्हीं सामाजिक कार्यों की पुस्तक 'सेवा ही संगठन' का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली में विमोचन किया. इतना ही नहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सांसद रंजीता कोली को कार्यालय में बुलाकर उनके कार्यों की सराहना की.
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में अपने जरूरतमंद क्षेत्रवासियों के लिए नि:शुल्क भोजन और नि:शुल्क मास्क वितरण किया. खुद घर पर मास्क तैयार कर लोगों को मास्क वितरित कर संक्रमण से सावधान रहने के लिए जागरूक भी किया.
भाजपा सांसद ने अन्य शहरों से पलायन कर अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया. साथ ही गौशाला में गायों के लिए और अन्य बेजुबान जानवरों के लिए भी चारे व भोजन की व्यवस्था कराई.
भरतपुर सांसद कोली (Bharatpur BJP MP) ने बताया कि इन्हीं सारे कार्यों को लेकर सेवा ही संगठन नाम से एक पुस्तक प्रकाशित करवाई, जिसका मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने विमोचन किया. साथ ही बैठक के दौरान मौजूद सभी सांसदों और मंत्रियों के लिए पुस्तक की प्रतियां भी भेंट करवाई.
रंजीता कोली ने आगे बताया कि पुस्तक की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों तक भी पहुंची. जिसे देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया और निरंतर समाज सेवा के लिए कार्य करते रहने की सीख देते हुए कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की.