भरतपुर/चित्तौड़गढ़. यूक्रेन से भारत लौटने वाले विद्यार्थियों की मदद करने के लिए राज्य सरकार निशुल्क परिवहन और रहने की व्यवस्था (Food, transport and stay arrangements for Indian students) की है. साथ ही परिजनों और विद्यार्थियों की मदद के लिए जिला मुख्यालय पर हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. भरतपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर समेत राजस्थान के करीब 140 विद्यार्थी सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं. बाकी बचे विद्यार्थियों को सुरक्षित देश लाने के लिए भारत सरकार के साथ ही राजस्थान सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. कलेक्टर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिजन धैर्य बनाए रखें. परिजनों की हरसंभव मदद के लिए जिला मुख्यालय पर हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर 05644-220388 पर कॉल कर के परिजन जानकारी ले सकते हैं.
कलेक्टर ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के परिजनों से संपर्क करने के लिए सभी संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया जाएगा. वे परिजनों से मिलकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने परिजनों से अपील की है कि वह अपने बच्चों से लगातार संपर्क में रहें और भारतीय दूतावास की सूचना के अनुसार ही यूक्रेन में मूवमेंट करें. अपने हिसाब से आवागमन न करें.
पढ़ें: यूक्रेन से लौटी शिवांगी ने बताए जमीनी हालात, कहा- आज तिरंगे की वजह से बची जान
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में यूक्रेन में फंसे जिले के छात्र-छात्राओं की मदद के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यूक्रेन में फंसे जिले के छात्र-छात्राएं या उनके परिजन कंट्रोल रूम पर संपर्क कर अपनी बात पहुंचा सकते हैं. पोसवाल ने अपील कर कहा है कि यूक्रेन में फंसे प्रवासी विद्यार्थी घबराएं नहीं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यूक्रेन में फंसे राज्य के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क परिवहन, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी की गई है.
यूक्रेन में फंसे जिले के विद्यार्थी या उनके परिजन हेल्पलाइन नम्बर 01472-247997 अथवा +919414309325 पर सम्पर्क कर अपनी बात पहुंचा कर समन्वय स्थापित कर राहत प्राप्त कर सकते हैं. आवश्यक होने पर कलेक्टर से उनके मोबाइल नंबर +919660422065 पर संपर्क किया जा सकता है. इधर, कंट्रोल रूम में तहसीलदार भू-अभिलेख कन्हैयालाल धाकड़ को प्रभारी बनाया गया है.