भरतपुर. जिले के रूपवास थाने में सोमवार को जमीनी विवाद के एक मामले में एक हेड कांस्टेबल बिना महिला पुलिसकर्मी के दो महिलाओं को थाने ले आया. महिलाओं ने हेड कांस्टेबल पर नशे में उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप (Head constable misbehaved with two women) लगाया. जिसके बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर सोमवार देर रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) राजेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे और हेड कांस्टेबल का मेडिकल कराया. मामले में देर रात जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आरोपी हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपवास क्षेत्र के गांव नगला हवेली निवासी एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर रूपवास थाने में मामला दर्ज कराया था. दूसरे पक्ष ने भी थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया. मामले में हेड कांस्टेबल दिगम्बर सिंह बिना महिला पुलिसकर्मी को साथ ले जाए सोमवार सुबह 11 बजे दो महिलाओं को थाने लेकर आ गया. महिलाओं का आरोप है कि थाने पर हेड कांस्टेबल ने नशे की हालत में उनके साथ बदसलूकी की. थाने पहुंचे परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से की.
पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने हेड कांस्टेबल के नशे में होने का आरोप लगाया. शिकायत पर देर रात एएसपी वर्मा थाने पहुंचे और हेड कांस्टेबल का मेडिकल कराया. एएसपी ने आरोपित हेड कांस्टेबल के बयान भी लिए हैं. मामले में एसपी श्याम सिंह ने हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह को निलंबित कर दिया.