ETV Bharat / city

भाजपा सांसद रंजीता कोली के हमलावरों पर नहीं की जवाबी कार्रवाई, SP ने गनमैन को किया निलंबित

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 1:16 PM IST

भरतपुर में भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके गनमैन लोकेश को निलंबित कर दिया है. एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि सांसद पर हमले के समय गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की इसलिए उसे निलंबित किया जा रहा है.

attack on bjp mp
सांसद रंजीता कोली न्यूज

भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उनके गनमैन लोकेश को मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विष्णु ने कहा कि सांसद पर हमले के समय गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की इसलिए उसे निलंबित किया जा रहा है.

दरअसल 27 मई की मध्य रात्रि को सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात के समय उनका गनमैन लोकेश साथ ही था. लेकिन जांच में सामने आया कि गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की थी. गनमैन की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उसे निलंबित कर दिया है.

पढ़ें : भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ गनमैन उनकी सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं. लेकिन सांसद पर हमले के समय गनमैन ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. और ना ही उसने पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई. इसलिए गनमैन लोकेश को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ें : सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, कहा-कायम हुआ जंगल राज, अब सत्ता में रहने का हक खो चुके गहलोत

गौरतलब है कि 27 मई की मध्य रात्रि को भाजपा सांसद रंजीता कोली वैर कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे. तभी अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिसमें सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और खुद सांसद बेहोश हो गई थी. इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा कार्याकर्ताओं ने गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे.

भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उनके गनमैन लोकेश को मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विष्णु ने कहा कि सांसद पर हमले के समय गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की इसलिए उसे निलंबित किया जा रहा है.

दरअसल 27 मई की मध्य रात्रि को सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात के समय उनका गनमैन लोकेश साथ ही था. लेकिन जांच में सामने आया कि गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की थी. गनमैन की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उसे निलंबित कर दिया है.

पढ़ें : भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ गनमैन उनकी सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं. लेकिन सांसद पर हमले के समय गनमैन ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. और ना ही उसने पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई. इसलिए गनमैन लोकेश को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ें : सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, कहा-कायम हुआ जंगल राज, अब सत्ता में रहने का हक खो चुके गहलोत

गौरतलब है कि 27 मई की मध्य रात्रि को भाजपा सांसद रंजीता कोली वैर कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे. तभी अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिसमें सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और खुद सांसद बेहोश हो गई थी. इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा कार्याकर्ताओं ने गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.