ETV Bharat / city

Bharatpur: गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, विवाहिता का अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम - Bharatpur police

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

gang rape accused arrested
गैंगरेप का आरोपी
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 12:36 PM IST

भरतपुर. जिले में एक बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है. कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) करने वाले वांछित आरोपी को दबिश देकर पहाड़ी कस्बा से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें - जोधपुर: नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों ने कहीं डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर तो कहीं लक्ष्मी की मूर्ति पर किया हाथ साफ

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान

पहाड़ी थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई व कामां डीएसपी के निर्देशन मे लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिली की सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी सद्दाम पहाड़ी कस्बा में परचून की दुकान पर सामान खरीद रहा है. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया.

परचून का सामान खरीदते समय किया गिरफ्तार

आरोपी सद्दाम पुत्र मुबीन उर्फ मूवी निवासी दहाना थाना पहाड़ी को कस्बा पहाड़ी से दुकान से परचून का सामान खरीदते समय गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी को थाने लाकर गहन पूछताछ की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें - Firing in Dholpur: मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी जंग, एक महिला सहित चार घायल...अधेड़ के सिर में लगी गोली

उल्लेखनीय है कि आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक विवाहिता का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया. जहां मामले की जांच कामां डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा की गई और चार आरोपियों को नाम दर्ज आरोपी चिन्हित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. आरोपी लम्बे समय से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई है. शीघ्र ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

भरतपुर. जिले में एक बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है. कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) करने वाले वांछित आरोपी को दबिश देकर पहाड़ी कस्बा से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें - जोधपुर: नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों ने कहीं डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर तो कहीं लक्ष्मी की मूर्ति पर किया हाथ साफ

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान

पहाड़ी थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई व कामां डीएसपी के निर्देशन मे लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिली की सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी सद्दाम पहाड़ी कस्बा में परचून की दुकान पर सामान खरीद रहा है. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया.

परचून का सामान खरीदते समय किया गिरफ्तार

आरोपी सद्दाम पुत्र मुबीन उर्फ मूवी निवासी दहाना थाना पहाड़ी को कस्बा पहाड़ी से दुकान से परचून का सामान खरीदते समय गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी को थाने लाकर गहन पूछताछ की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें - Firing in Dholpur: मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी जंग, एक महिला सहित चार घायल...अधेड़ के सिर में लगी गोली

उल्लेखनीय है कि आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक विवाहिता का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया. जहां मामले की जांच कामां डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा की गई और चार आरोपियों को नाम दर्ज आरोपी चिन्हित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. आरोपी लम्बे समय से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई है. शीघ्र ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.