ETV Bharat / city

मेवात के ठगों ने आंध्रप्रदेश के व्यवसायी से की दो लाख की ठगी, गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 12:49 PM IST

मेवात के ठगों ने सेक्स चैट के माध्यम से आंध्र प्रदेश के व्यवसायी से 2 लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bharatpur News, Bharatpur Police
मेवात के ठग

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बार मेवात के ठगों ने आंध्र प्रदेश के व्यापारी को निशाना बनाया और उसे सेक्स चैट में फंसा कर 2 लाख से अधिक रुपए ठग लिए. पीड़ित ने आंध्र प्रदेश पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर ठगों की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में पाई गई.

पढ़ें- #JeeneDo: 40 साल की महिला का Gangrape, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की आपसी बातचीत के बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस भरतपुर पहुंची और रविवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के करनूल निवासी चंद्रशेखर मूर्ति के पास मेवात के ठिकाने 15 सितंबर 2021 को वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में एक निर्वस्त्र महिला को दिखा कर पीड़ित के न्यूड वीडियो शूट कर लिए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. बाद में आरोपी ठगों ने पीड़ित से 2,01,820 रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए.

पीड़ित चंद्रशेखर मूर्ति ने इसकी शिकायत आंध्र प्रदेश पुलिस में की, जिसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव मांची में पाई गई. बाद में आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से संबंध में बात की.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने डीग सीओ बुगलाल मीणा को मामले की पड़ताल करने के आदेश दिए. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और पहचान का पता लगाया. आंध्र प्रदेश पुलिस भी भरतपुर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रविवार सुबह कैथवाड़ा के मांची गांव में दबिश देकर आरोपी रहीश पुत्र दीनू और रहीस पुत्र आसू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को आंध्रप्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने लोगों से अपील की है कि वीडियो कॉल और ऑनलाइन सस्ते सामान खरीदने के झांसे में न आए.

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बार मेवात के ठगों ने आंध्र प्रदेश के व्यापारी को निशाना बनाया और उसे सेक्स चैट में फंसा कर 2 लाख से अधिक रुपए ठग लिए. पीड़ित ने आंध्र प्रदेश पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर ठगों की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में पाई गई.

पढ़ें- #JeeneDo: 40 साल की महिला का Gangrape, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की आपसी बातचीत के बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस भरतपुर पहुंची और रविवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के करनूल निवासी चंद्रशेखर मूर्ति के पास मेवात के ठिकाने 15 सितंबर 2021 को वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में एक निर्वस्त्र महिला को दिखा कर पीड़ित के न्यूड वीडियो शूट कर लिए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. बाद में आरोपी ठगों ने पीड़ित से 2,01,820 रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए.

पीड़ित चंद्रशेखर मूर्ति ने इसकी शिकायत आंध्र प्रदेश पुलिस में की, जिसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव मांची में पाई गई. बाद में आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से संबंध में बात की.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने डीग सीओ बुगलाल मीणा को मामले की पड़ताल करने के आदेश दिए. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और पहचान का पता लगाया. आंध्र प्रदेश पुलिस भी भरतपुर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रविवार सुबह कैथवाड़ा के मांची गांव में दबिश देकर आरोपी रहीश पुत्र दीनू और रहीस पुत्र आसू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को आंध्रप्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने लोगों से अपील की है कि वीडियो कॉल और ऑनलाइन सस्ते सामान खरीदने के झांसे में न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.