भरतपुर. जिले के नदबई-हलैना मार्ग पर पीली गांव के पास एक चलती बाइक में आग लग गई. जिससे बाइक चालक ने कूदकर जान बचाई. वहीं चालक और अन्य लोगों ने देर तक बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन, आग पर काबू ना पा सके और बाइक जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार गांव पीली निवासी पवन कुमार अपनी बाइक से सोमवार को हलैना जा रहा था. इस दौरान नदबई-हलैना मार्ग पर चलती बाइक में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई. चालक पवन ने बाइक से कूदकर जान बचाई और तुरंत धूल मिट्टी से बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें- कोटाः जेके लोन अस्पताल में 2 और बच्चों ने दम तोड़ा, 36 दिन में 112 नवजात की मौत
आसपास के लोगों ने बाइक में आग लगी देखकर दौड़कर पास पहुंचे और वह भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, बाइक में धधकी आग पर काबू नहीं पा सके और पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. चलती बाइक में आग लगने की घटना चर्चा का विषय बनी रही. लेकिन, बाइक में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.