भरतपुर. शहर के नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार को एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान सीओ ग्रामीण ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. महिला के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
जिससे महिला की शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं सीओ हरि राम ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश कोसीकलां के देहगांव की रहने वाली है. जिसका नाम राजकुमारी है और उसकी उम्र 40 साल है.
पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...
राजकुमारी 15 दिन पहले किसी बात पर घर से गुस्सा होकर चली गई थी, जब वह घर नहीं आई, तो उसके परिजनों ने राजकुमारी के लापता होने का मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन शनिवार को नेशनल हाइवे 21 पर एक राहगीर को एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद महिला के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल नंबर के आधार पर महिला की शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
फिलहाल शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं सीओ हरिराम का कहना है कि महिला के शव पर मारपीट का कोई निशान नहीं है. इसके अलावा प्रथम दृष्टया में ये भी नहीं लगता महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. पोस्टमार्टम के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा.