भरतपुर. किसानों के खिलाफ की गई टिप्पणी और किसानों को गुंडा, डकैत कहने पर किसानों ने शुक्रवार को भरतपुर में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपना समर्थन दिया.
उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूर्वी राजस्थान से किसानों का दल दिल्ली के लिए कूच करेगा. किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. बीती रात को सरकार ने किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने और मारने की कोशिश की, लेकिन जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
इसके अलावा जिले में पंचायत कर दिल्ली के लिए अनेक किसान जत्था रवाना होगा और किसानों की ताकत बढ़ाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को और किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने और उनको मारने की रणनीति सरकार की ओर से रात में बनाई गई थी, लेकिन उससे पहले ही किसान वहां पहुंच गए और सरकार की रणनीति असफल हो गई.