ETV Bharat / city

Special: इन गांवों में लगे डीप बोर सर्दी में भी उगल रहे खौलता हुआ पानी, किसानों के लिए बना मुसीबत

भरतपुर के गांव नरहपुर-नीमली, सुहारी, भुसावर सहित आसपास के गांव में लगे डीपबोर से खौलता पानी निकलता है. इस पानी से चाय बन जाती है और चावल उबल जाते हैं. देखिए भरतपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

भरतपुर में गर्म पानी, hot water in bharatpur
भरतपुर के गांवों की डीपबोर सर्दी में भी उगल रहा खौलता पानी
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 2:50 PM IST

भरतपुर. डीप बोर से गर्म पानी किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि, यह इतना ज्यादा गर्म होता है कि उससे सिंचाई करते ही फसल झुलस जाती है. वहीं फसल की सिंचाई करने से किसान के फफोला तक पड़ जाते हैं और फसल जलकर नष्ट हो जाती है. इससे बचाव को डीप बोर मालिक गर्म पानी को हौदनुमा पोखर में ठण्डा कर फसल में देते हैं.

भरतपुर के गांवों की डीपबोर सर्दी में भी उगल रहा खौलता पानी

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक गांव नरहपुर क्षेत्र में करीब 40-50 डीप बोर लगे हुए हैं. जो खौलता पानी उगलते हैं, जिसका फसल में उपयोग करना कठिन है. पानी को ठण्डा कर फसल में देते हैं. मीणा की ढाणी निवासी विमला मीणा ने बताया कि यहां लगे समस्त डीप बोर गर्म पानी देते हैं, जिस पानी से चाय बन जाती है और चावल तक उबल जाते हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व बनने जा रहे रामगढ़ अभयारण्य को बाघों का इंतजार

वहीं लुपिन के अतिरिक्त सीपीएम डॉ. भीम सिंह ने बताया कि भरतपुर जिला में कई स्थान पर धरती से गर्म पानी निकलता है. गांव नरहपुर, सुहारी, मन्नू वाली, कारवान, मीणा की ढाणी आदि स्थान के करीब 70-80 डीप बोर गर्म पानी देते हैं, जिसका सीधा उपयोग करना फसल को नुकसान दायक है. वहीं लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता से गर्म पानी वाले डीपवोर पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद सर्वे करवाकर किसान की मदद कर गर्म पानी को ठण्डा पानी करने का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: इस श्मशान घाट में नहीं लगता किसी को भय, लोग करने आते है सैर सपाटा

इस वजह से आता है डीपबोर से गर्म पानी...

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई साल से है. क्योंकि यहां ज्यादा गहराई वाले कुओं में पानी जिन चट्टानों के बीच से रिसाव होकर आता है. उनमें सल्फर की मात्रा अधिक होगी. इसी के संपर्क में आने से पानी अत्यधिक गर्म हो जाता है. हालात ये है कि यहां गर्म पानी की समस्या इतनी भयंकर है कि इससे प्लास्टिक के साथ-साथ लोहे के पाइप भी कुछ ही दिन में खराब होने लगे हैं.

भरतपुर. डीप बोर से गर्म पानी किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि, यह इतना ज्यादा गर्म होता है कि उससे सिंचाई करते ही फसल झुलस जाती है. वहीं फसल की सिंचाई करने से किसान के फफोला तक पड़ जाते हैं और फसल जलकर नष्ट हो जाती है. इससे बचाव को डीप बोर मालिक गर्म पानी को हौदनुमा पोखर में ठण्डा कर फसल में देते हैं.

भरतपुर के गांवों की डीपबोर सर्दी में भी उगल रहा खौलता पानी

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक गांव नरहपुर क्षेत्र में करीब 40-50 डीप बोर लगे हुए हैं. जो खौलता पानी उगलते हैं, जिसका फसल में उपयोग करना कठिन है. पानी को ठण्डा कर फसल में देते हैं. मीणा की ढाणी निवासी विमला मीणा ने बताया कि यहां लगे समस्त डीप बोर गर्म पानी देते हैं, जिस पानी से चाय बन जाती है और चावल तक उबल जाते हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व बनने जा रहे रामगढ़ अभयारण्य को बाघों का इंतजार

वहीं लुपिन के अतिरिक्त सीपीएम डॉ. भीम सिंह ने बताया कि भरतपुर जिला में कई स्थान पर धरती से गर्म पानी निकलता है. गांव नरहपुर, सुहारी, मन्नू वाली, कारवान, मीणा की ढाणी आदि स्थान के करीब 70-80 डीप बोर गर्म पानी देते हैं, जिसका सीधा उपयोग करना फसल को नुकसान दायक है. वहीं लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता से गर्म पानी वाले डीपवोर पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद सर्वे करवाकर किसान की मदद कर गर्म पानी को ठण्डा पानी करने का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: इस श्मशान घाट में नहीं लगता किसी को भय, लोग करने आते है सैर सपाटा

इस वजह से आता है डीपबोर से गर्म पानी...

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई साल से है. क्योंकि यहां ज्यादा गहराई वाले कुओं में पानी जिन चट्टानों के बीच से रिसाव होकर आता है. उनमें सल्फर की मात्रा अधिक होगी. इसी के संपर्क में आने से पानी अत्यधिक गर्म हो जाता है. हालात ये है कि यहां गर्म पानी की समस्या इतनी भयंकर है कि इससे प्लास्टिक के साथ-साथ लोहे के पाइप भी कुछ ही दिन में खराब होने लगे हैं.

Intro:Plz attach visualBody:Plz attach visualConclusion:
Last Updated : Dec 5, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.